जिला युवा महोत्सव व रोजगार सहायता शिविर 21 अगस्त को‘
बाड़मेर
राजस्थान सरकार के राजस्थान युवा बोर्ड के सौजन्य से जिला प्रशासन व नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में जिला कलक्टर के निर्देशानुसार दिनांक 21 अगस्त गुरूवार को स्थानीय आदर्श स्टेडियम प्रांगण में जिला युवा महोत्सव व रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुऐ केन्द्र के जिला युवा समन्वयक व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि इस इस सम्मेलन का उदेश्य जिले के युवाओ को सशक्त कौशल विकास एवं रोजगार सहायता संबधी,केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देना तथा जिले के युवाओ का नैतिक मूल्यो कन्या भु्रण हत्या, महिला सशक्तिकरण, यातायात नियमों ,युवाओ में सामाजिक सरोकारो जैसे शिक्षा स्वास्थ्य,रोजगार,पर्यावरण संरक्षण,सामाजिक कुरूतियाॅ जैसे दहेज प्रथा,बाल विवाह,मद्यपान,ध्रुमपान,डोडा,स्त्रियो के सम्मान के रक्षा की भावना उत्पन्न करना एवं जागरूकता एवं जिम्मेदारी की भावना को विकसित करना है।
जोशी ने बताया कि इस रोजगार सहायता शिविर में स्वरोजगार हेतु कैरियर गाईडेन्स एवं काउन्सलिंग करकंे अपने उत्पादको एवं कलाओ को प्रदर्शित करने के लिऐ युवाओ को एक मंच प्रदान करना भी इस शिविर का मुख्य उदेश्य रहेगा ताकि युवा अपने कौशल को और उन्नत करने के लिए प्रेरित हो सके। 
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जोशी ने बताया कि इस युवा महोत्सव में प्लसमेन्ट एजेन्सिया,एवं रोजगार देने वाली संस्थाओ के लिये स्टाल की व्यवस्था निःशुल्क की जावेगी संस्थाऐ अपना नाम नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय में17 अगस्त से पूर्व सूचित करावे ताकि उनकी स्टाल आरक्षित की जा सके।
शिविर में जिला रोजगार कार्यालय, आजीविका मिशन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, अल्पसंख्यक कार्यालय, सामाजिक अधिकारिता विभाग, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, भारतीय जीवन बीमा निगम, समाज विकास संस्थान बाड़मेर, शुभम संस्थान, धारा संस्थान, राजवेस्ट, केयर्न कृषि विज्ञान केन्द्र (श्योर) दांता ,महिला एवं बाल विकास विभाग, सहित कई विभागो को युवाओ के उपयोगी जानकारी हेतु स्टाल/प्रदर्शनी लगाने का अनुरोध किया गया है।
शिविर में एन0एस0एस0,एन0सी0सी0,स्काउट,नेहरू युवा मंडलो के सदस्यो,रोजगार कार्यालय से पंजीकृत बेरोजगार युवा, विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रो से प्रशिक्षित युवा,औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थाआ के प्रशिक्षु युवा सहित सभी युवाओ इस शिविर में अपनी सहभाेिगता दर्ज करा सकते है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top