मां नागणेच्चिया क्लब ने जीता क्रिकेट का फाईनल
बाड़मेर 
स्थानीय रावणा राजपूत समाज सभा भवन में जय भवानी नवयुवक मण्डल, रावणा राजपूत नगर युवा सभा द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी के मुख्य आतिथ्य, किशनसिंह राठौड़, चैनसिंह भाटी, रेवंतसिंह राठौड़, डाॅ. गोरधनसिंह सोढा ‘जहरीला’, नाथूसिंह राठौड़, सुरेन्द्रसिंह दईया के विशिष्ट आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
नगर युवा महामंत्री पृथ्वीसिंह पंवार ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा व दीप प्रज्जवलन से किया गया। उसके बाद कार्यवाहक युवा अध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ ने स्वागत भाषण देकर आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि गोरधनसिंह सोढा ‘जहरीला’ ने कहा कि समाज को नशा मुक्त रहना चाहिए और खेलकूद प्रतियोगिताओं का समय-समय पर आयोजित करते रहना चाहिए। पूर्व जिलाध्यक्ष किशनसिंह राठौड़ ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है। खेल से एक-दूसरे से पहचान बढ़ती है। नगर परिषद् के उप सभापति चैनसिंह भाटी ने कहा कि समय के साथ चलें तभी समाज का विकास होग और शिक्षा पर जोर देना होगा। जिला युवाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह दईया ने कहा कि समाज को राजनीतिक पहचान मिलनी चाहिए। आगामी नगर निकाय व पंचायत चुनाव में हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। जिलाध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़ ने कहा कि समाज को समय-समय पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करना चाहिए। युवा वर्ग समाज की रीढ की हड्डी हैं और जिस समाज का युवा मजबूत हो जाएगा वह समाज कभी पीछे नहीं रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने कर्नल सोनाराम चैधरी का राजनीतिक जीवन परिचय भी समाज को कराया।
अंत में मुख्य अतिथि कर्नल सोनाराम चैधरी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि समय बदलता जा रहा है। सभी समाज तरक्की की ओर आगे बढ़ रहे हैं। अब आप भी एक हो जाओ और अपनी एकता की ताकत राजनीतिक पार्टियों को दिखाओ और समाज में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। क्योंकि खेल से मनुष्य का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। समाज को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा पर जोर देना चाहिए और सामाजिक कुरीतियों को दूर करना चाहिए तभी समाज विकास की ओर अग्रसर होगा।
पंवार ने बताया कि स्थानीय रेलवे मैदान में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच मां नागणेच्चिया क्लब व अनमोल क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें अनमोल क्लब ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 116 रन बनाये। जवाब में मां नागणेच्चिया क्लब ने 5 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हसिल कर लिया। विजयी टीम के ललितसिंह ने 4 विकेट लेकर मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त किया। इसी तरह मैन आॅफ द सीरीज का पुरस्कार रमेशसिंह गडरारोड़ को दिया गया जिन्होनें प्रतियोगिता में 105 रन बनाये व 10 विकेट भी लिए।
फुटबाॅल प्रतियोगिता का फाईनल मैच नेहरू नगर व शास्त्री नगर के मध्य खेला गया। जिसमें नेहरू नगर की टीम 3-0 से विजयी रही। इसी तरह वाॅलीबाॅल का मैच रावणा राजपूत छात्रावास व शास्त्री नगर के मध्य खेला गया जिसमें रावणा राजपूत छात्रावास 30-7 के अंतर से विजयी रही।
विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में 50 मीटर बालक रेस में हरीशसिंह प्रथम, जसवंतसिंह इंदा द्वितीय तथा प्रवीणसिंह तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह 100 मीटर ओपन रेस में स्वरूपसिंह पंवार प्रथम, शेरसिंह कापराऊ द्वितीय तथा रमेशसिंह दोहट तृतीय रहे। 400 मीटर ओपन रेस में स्वरूपसिंह पंवार प्रथम, गणपतसिंह इंदा द्वितीय तथा दीपकसिंह दईया तृतीय स्थान पर रहे। स्लो साइकिलिंग में ललितसिंह प्रथम, जसवंतसिंह इंदा द्वितीय तथा विकाससिंह सोलंकी तृतीय स्थान पर रहे। जलेबी रेस बालक में जसवंतसिंह गोहिल प्रथम, भवानीसिंह शास्त्री नगर द्वितीय तथा विक्रमसिंह तृतीय स्थान पर रहे। जलेबी रेस बालिका वर्ग में पायल परमार ने प्रथम, हेमलता गोहिल ने द्वितीय तथा वर्षा राठौड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बोरी रेस में जसवंतसिंह इंदा प्रथम, विशालसिंह दईया द्वितीय तथा ललितसिंह तृतीय स्थान पर रहे। सभी प्रतियोगिताओं में अम्पायर की भूमिका भीमसिंह मेपावत, सवाईसिंह राठौड़, फरससिंह चैहान, लूणसिंह राठौड़, गोपालसिंह गोहिल, एडवोकेट समुन्द्रसिंह राठौड़ तथा गजेन्द्रसिंह राठौड़ ने एवं स्कोरर की भूमिका सुल्तानसिंह राठौड़ ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन युवा महामंत्री पृथ्वीसिंह पंवार ने किया।


कार्यक्रम में नाथूसिंह राठौड़, पुरखसिंह पूर्व पार्षद, शंकरसिंह पार्षद, चेतनसिंह मौसेरी, रघुवीरसिंह राठौड़, डूंगरसिंह कानोड़ा, बाबुसिंह चैहान, दानसिंह गादान, शैतानसिंह राणा, एडवोकेट समुन्द्रसिंह राठौड़, दानसिंह राठौड़, देरावरसिंह इंदा, फूसाराम पंवार, राजूसिंह राठौड़, स्वरूपसिंह राणीगांव, जब्बरसिंह सोढा- शिवसेना जिला प्रमुख, प्रवीणसिंह डाभी, आसुसिंह तेजमालता, भाखरसिंह सोढा, भवानीसिंह मेपावत, भवानीसिंह लाखाणी, ओमसिंह दोहट, उगमसिंह सोलंकी, दिलीपसिंह गोगादेे, अरूणसिंह गोगादे, राजूसिंह पंवार, राजूसिंह राठौड़ सहित सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top