'आप' में बड़ा बवाल, सिसोदिया और योगेंद्र यादव में 'भिड़ंत'
नई दिल्ली
Sisodia-Kejriwalआम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल के सबसे करीबी माने जाने वाले मनीष सिसोदिया ने लोक सभा चुनाव में पार्टी की इस हालत के लिए पार्टी के ही मुख्य रणनीतिकारों में से एक योगेंद्र यादव और कुछ अन्य सदस्यों को जिम्मेदार ठहराया है। मनीष सिसोदिया द्वारा योगेंद्र यादव को लिखी एक चिट्ठी सामने आई है, जिसमें मनीष ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल कुछ साल दिल्ली में ही राजनीति करना चाहते थे और फिलहाल लोक सभा चुनाव लड़ने के खिलाफ थे। इसके जवाब में योगेंद्र यादव ने अपने ईमेल में अरविंद केजरीवाल से कहा था कि नेता और सुप्रीमो में फर्क होता है।
आज से ही आम आदमी पार्टी की दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है। पार्टी में हाल के विवादों को देखते हुए इसके काफी हंगामेदार रहने की उम्मीद है। आशंका जताई जा रही है कि योगेंद्र यादव पार्टी से किनारा कर सकते हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top