समदड़ी पुलिस थाने पर पथराव , एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल 
बाड़मेर/ समदड़ी 
राजस्थान के बाड़मेर जिले  के समदड़ी कस्बे में रविवार को गुलाराम हत्याकांड के विरोध में भील समाज द्वारा निकाले गए जुलूस के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच लाठी भाटा जंग में डिप्टी और थानाधिकारी समेत करीब पन्द्रह पुलिस कर्मी चोटिल हो गए है।
उल्लेखनीय है कि समदड़ी क्षेत्र के गुलाराम भील की खेत में पशु चराते समय हत्या कर दी थी। इस पशुपालक से एक वाहन में सवार होकर आए आरोपितों ने बकरा मांगा था। पशुपालक के मना करने पर आरोपितों ने देशी कट्टे से फायर कर गुलाराम की हत्या कर दी थी। इसके बार आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भील समाज पिछले करीब दस दिन से धरने पर था। रविवार को आरोपितों की गिरफतारी की मांग को लेकर जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान प्रर्शनकारियों और पुलिस कर्मियों के बीच भिड़न्त हो गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर बरसाये। इसमें बालोतरा डिप्टी और समदड़ी थानाधिकारी समेत करीब पन्द्रह पुलिसकर्मी घायल हो गए।
घटना के बाद कस्बे में तनाव फैल गया। पुलिस ने बाड़मेर जिला मुख्यालय से अतिरक्ति पुलिस बल भिजवाया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की एक जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रदर्शनककारियों ने पुलिस थाने पर भी पत्थर बरसाये जिससे थाना परिसर पत्थरों से अट गया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top