गायत्री परिवार ने  विश्नोई का किया सम्मान
बाड़मेर 
फलोरेंस नाईटेंगल द्वारा क्रिमियन युद्ध में घायल सैनिकों की की गई अद्भुत सेवा के बदले नाईटेंगल का नाम पूरे विश्व में सम्मान के साथ लिया जाता है । उसी नाईटेंगल की याद में उनके जन्म दिन 12 मई को मनाये जाने वाले नर्सिंग दिवस पर गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन मंगला राम को उनके द्वारा जिला स्तर पर की गई सराहनीय सेवाओं के परिणामस्वरुप राज्य स्तर परउन्हें सम्मानित किये जाने पर गायत्री परिवार बाड़मेर द्वारा विशनोई का तिलक लगा, साफा पहना करऔर परम पूज्य श्री श्रीराम शर्मा विरचित सद् साहित्य भेंट कर सम्मान किया गया ।
इससे पूर्व रणवीर सिंह भादू ने मंगला राम द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की । मयूर नोबल एकेडेमी के निदेशक और गायत्री शक्ति पीठ के ट्रष्टी श्री रेंवत सिंह चौहान ने मंगला राम की इस उपलब्धि को सराहा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
इस अवसर पर मंगला राम ने इस सम्मान को गुरूदेव पं. श्रीराम शर्मा के सादर चरणों में समर्पित करते हुए उपस्थित सभी परिजनों का आभार प्रकट किया । इस अवसर पर खेता राम सांझीरा, जयराम दास, चेतन दास, जगदीश जोशी, प्रभू लाल करवा, भूरा राम, ओम प्रकाश सिंधी, घनश्याम दास सिंधी, संतोष करवा, शंकर सिंह परिव्राजक, महेश भूतड़ा, चेना राम प्रजापत आदि उपस्थित रहे ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top