Teachers will be transferred before new session in Rajasthanनए सत्र पहले होंगे शिक्षकों के तबादले 
जयपुर। 
राजस्थान में जुलाई में नया सत्र शुरू होने से पहले शिक्षकों के तबादले होंगे। हालांकि इस बार अलग से कोई नीति नहीं बनाई गई है, लेकिन इन तबादलों के बाद अगले चार साल के लिए नीति बनाई जाएगी। इस बार छात्र-शिक्षक अनुपात का ध्यान रखते हुए तबादले किए जाएंगे ताकि खाली स्थानों पर ही पोस्टिंग हो सके।
शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने गुरूवार को शिक्षा संकुल में यह जानकारी दी। तबादलों के लिए विभागीय स्तर पर आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू की जा सकती है। खास यहसराफ ने बताया, राजनीतिक आधार पर पिछले वर्षो में जिन शिक्षकों के तबादले किए गए थे, उन्हें दोबारा इच्छित स्थानों या पूर्ववत लगाया जा सकता है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि शेष्ा तबादले कैसे होंगे।
यहां विचार नहीं
सराफ ने बताया, प्रतिबंधित जिलों के शिक्षकों के तबादलों पर विचार नहीं किया जाएगा। ऎसे जिलों में सिर्फ असाध्य रोगों से पीडित शिक्षकों के आवेदन ही लिए जाएंगे।
दो अहम बातें
सूत्रों के मुताबिक जनप्रतिनिधियों की डिजायर को महत्व दिया जाएगा।
पंचायती राज के अधीन आने वाले शिक्षकों के तबादलों पर एकराय नहीं बन पाई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top