जोधपुर रेल मंडल पर बिना टिकट रेल यात्रियों से वसूले 32 लाख  
जोधपुर
रेल मंडल द्वारा 20 दिन में बिना टिकट रेल यात्रियों से 32 लाख 74 हजार रुपये की रिकॉर्ड आय अर्जित की है । जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार 1 मई 2014 से 20 मई 2014 तक 20 दिनों में जोधपुर रेल मंड़ल पर चलाये गये सघन टिकट जॉच अभियान में 7689 बिना टिकट यात्रा के मामले पकडे गये तथा इनसे किराया राशि तथा जुर्माना राशि के 3274157 रुपये वसूल किये गये । 
यह गत वर्ष की इसी अवधि 1 मई 2013 से 20 मई 2013 के 6643 बिना टिकट यात्री से 15.75 % तथा किराया व जुर्माना राशि 2521398 से 29.85% अधिक है । रेलवे प्रशासन द्वारा गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुये विशेष टिकट चैकिंग अभियान लगातार चलाये जा रहे हैं। यात्रियों से अपील की गई है कि वे उचित यात्रा टिकट तथा मूल फोटो आई. डी. लेकर ही आरक्षित कोच में यात्रा करें तथा दलालों से टिकट नहीं खरीदें ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top