नरेन्द्र भाई मोदी की सभा को लेकर तैयारियां जोरों पर
बाड़मेर। 
भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीद्वार नरेन्द्र भाई मोदी बाड़मेर जिले के बालोतरा सिवाना फांटा की सभा को सफल बनाने के लिए बाड़मेर शहर व ग्रामीण मण्डल के कार्यकर्ताओं की बैठक लोकसभा के सह प्रभारी कुलदीप धनकड़ की अध्यक्षता में बाड़मेर शहर कार्यालय में आयोजित की गई।
बैठक में बाड़मेर शहर व ग्रामीण मण्डल के कार्यकर्ताओं ने नरेन्द्र भाई मोदी की सभा में शरीक होने के लिए काफी उत्साह है। बैठक में लोकसभा सहप्रभारी कुलदीप धनकड़ ने कार्यकर्ताओं से शहर के प्रत्येक वार्डो व ग्रामीण क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत से अधिक से अधिक मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं को शनिवार की आमसभा में शरीक होने का आह्वान किया। बैठक में बाड़मेर शहर व ग्रामीण क्षेत्र से शनिवार को प्रातः से ही सभा स्थल बालोतरा सिवाना फांटा पर पहंुचने के लिए साधनों से जाएंगे। जिसको लेकर रूपरेखा तैयार की गई। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top