
राजस्थान की 25 सीटों के लिए 320 प्रत्याशियों में मुकाबला
जयपुर।
राज्य में दूसरे चरण के तहत पांच लोकसभा सीटों पर 24 अप्रेल को होने वाले चुनाव के लिए बुधवार को नाम वापसी का काम पूरा हो गया। इन सीटों पर 81 उम्मीदवारों में मुकाबला होगा। नामांकन वापसी के अंतिम दिन 17 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए। सर्वाधिक टोंक-सवाई माधोपुर सीट पर 10 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए।
दौसा में 3 और अलवर में 4 ने नाम वापस लिए। जबकि भरतपुर व करौली-धौलपुर सीट पर किसी ने नाम वापस नहीं लिया। उधर, पहले चरण में प्रदेश की 20 सीटों पर 17 अप्रेल को होने वाले चुनाव में 239 उम्मीदवार मुकाबले में हैं। ऎसे में अब प्रदेश की सभी 25 सीटों पर 320 उम्मीदवारों में टक्कर होगी।
लोकसभा सीट व प्रत्याशी
भरतपुर 12
दौसा 14
अलवर 19
करौली-धौलपुर 14
टोंक-सवाई माधोपुर 22
सबसे ज्यादा प्रत्याशी
टोंक-सवाई माधोपुर 22
सबसे कम प्रत्याशी
बांसवाड़ा व झालावाड़-बारां 6
इनमें कांटे की टक्कर
दौसा : हरीश मीणा (भाजपा), नमोनारायण मीणा (कांग्रेस), किरोड़ीलाल मीणा (राजपा), अंजू धानका (निर्दलीय)
टोंक-सवाई माधोपुर : सुखबीर सिंह जोनपुरिया (भाजपा), अजहरूद्दीन (कांग्रेस), जगमोहन मीणा (राजपा)
अलवर : चांदनाथ (भाजपा), जितेन्द्र सिंह (कांग्रेस)
भरतपुर : बहादुर सिंह कोली (भाजपा), सुरेश जाटव (कांग्रेस)
करौली-धौलपुर : मनोज राजोरिया (भाजपा), लक्खीराम बैरवा (कांग्रेस)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें