राजस्थान की दो हस्तियों को पद्मश्री अवार्ड
जयपुर।
राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य सम्मान अलंकरण समारोह में राजस्थान के सुप्रसिद्घ सारंगी वादक उस्ताद मोइनुद्दीन खान एवं डॉ. अशोक पानगडिया को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पद्मश्री पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

सुप्रसिद्घ सारंगी वादक उस्ताद मोइनुद्दीन खान को कला के क्षेत्र में बेजोड़ प्रदर्शन के लिए पद्मश्री अवार्ड के लिए सम्मानित किया गया है। गुलाबी नगर जयपुर के कल्याणजी का रास्ता के निवासी खान को सारंगी वादन की कला विरासत में मिली है। उनके पुरखों ने ही राजस्थान में सारंगी वादन की सर्वप्रथम शुरूआत की थी और वे अपनी सातवीं पीढ़ी में इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।
खान ने अपने पिता उस्ताद महबूब खान से सारंगी सीखी और अपनी मां से मिले संरक्षण से कालान्तर में उनकी कला के फन का जादू हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करने लगा और कला पारखी लोगों के सहयोग से देश विदेश में उनकी कला का सभी ने लोहा माना है। खान ने देश के विभिन्न क्षेत्रों के साथ ही चेक रिपब्लिक, फ्रांस, डेनमार्क, जर्मनी और अन्य यूरोपीय देशों में भी अपनी कला का प्रदर्शन किया है। उन्हें कई अलंकरण और पुरस्कार भी मिले हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें