
जयपुर/कोटा।
इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के आतंकियों और साथियों की धरपकड़ के बीच सोमवार को पुलिस को धमकी भरे पत्र मिले। इन पत्रों में चार आतंकियों को निर्दोष बताते हुए छोड़ने की मांग की गई है। नहीं छोड़ने पर बदला लेने की धमकी दी है। पत्र जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम और कोटा एसपी के नाम डाक से मिले हैं। पत्र मिलने के बाद सभी जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सूत्रों ने बताया, पत्र में गत दिनों गिरफ्तार किए गए आईएम के आतंकी मोहम्मद मारूफ, मेहराजुद्दीन, अजहर और जावेद को बेगुनाह बताया गया है। लिखा है, इन्हें फंसाया गया है। इन्हें तत्काल छोड़ा जाए, वरना हम बदला लेंगे। इससे पहले शनिवार रात देहरादून के एक स्कूल की प्रिंसिपल को भी आईएम का धमकी भरा खत मिला था। उसमें शैक्षणिक संस्थानों पर हमले की धमकी दी गई थी।
अंग्रेजी में लिखा पता
पत्र के लिफाफे पर अंग्रेजी में एसपी ऑफिस का पता लिखा है। प्रेषक में नाम है, रियाज कट्टारू। अब तक की जांच में शहर में इस नाम का कोई शख्स नहीं मिला। पुलिस इसे गुमनाम मान जांच कर रही है। यहां रह रहे बाहरी छात्रों पर भी नजर है।
शहर पुलिस कंट्रोल रूम और कोटा एसपी को पत्र मिला है। आवश्यक कदम उठाए गए हैं। पत्र के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
- यू.आर.साहू. एडीजी इंटेलीजेंस
2 से 5 की धमकी
पत्र में इसमें कोटा की शिक्षण संस्थाओं के साथ जयपुर के उस कॉलेज का भी नाम है, जिनमें आरोपी छात्र पढ़ते थे। पत्र में दो से पांच अप्रेल तक धमाके की धमकी दी है। कोटा, जयपुर सहित राज्य की शिक्षण संस्थाओं में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पत्र से उठे सवाल
क्या आतंकी सुरक्षा इंतजाम जानने के लिए ऎसे पत्र भेज रहे हैं?
क्या राजस्थान में आईएम मॉड्यूल अब भी सक्रिय है?
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें