मतदाता जागरूकता के लिए बनाई मानव श्रृंखला
बाड़मेर 
‘मतदान जागरूकता के लिए सैकड़ों महिलाएं, बच्चे और नौजवान मानव श्रृंखला के साथ मतदान करने का संदेश लेकर जब जिला कलेक्ट्रेट के बाहर कतारबद्ध नजर आए तो एक अलग ही नजारा था। इन सैकड़ों महिलाओं के हाथों में नारे और स्वीप, रैनबो सप्ताह के जागरूकता बैनर थे। एक बार नारों की गूंज से पूरा माहौल गुंजायमान हो गया। लेकिन इस कड़ी में सबसे रोचक थी नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति। छोटे-छोटे बच्चों ने निर्देशक गोपीकिशन शर्मा के मार्गनिर्देशन में बेहद आकर्षक और प्रभावशाली प्रस्तुति दी। नाटक का कथानक मतदान के प्रति लोगों की लापरवाही और चुनाव के दौरान होने वाली धांधलियों के इर्द गिर्द था। इस नाटक में सभी मतदाताओं को जागरूक होकर नैतिकता के साथ एक ऐसे उम्मीदवार को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। बच्चों के हर शानदार डायलाॅग पर तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत और उत्साहवर्द्धन किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित मुख्य चैराहे पर मतदाता जागरूकता मानव श्रृंखला का आयोजन स्वीप अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र मिश्रा एवं भू अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ, स्वीप नोडल अधिकारी मुकेश पचैरी, क्षे.त्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित, बीएलएमसीएल के सीनियर मैनेजर विनोद विठ््ठल, अनिता छंगाणी, महिला एंव बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर सुभाष शर्मा, दुर्गसिंह सोढा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के आशा सुपरवाइजर राकेश भाटी, महावीर व्यायामशाला के दिनेश जागिड, ओजस्वी संस्थान के सदस्य, किशन गौड़, जोगेन्द्र, गौड़, कपिल माली, पेमाराम माली, बजरंग गौड़ भी इस अवसर पर उपस्थित थे। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले के तमाम गांवों में मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूक करने के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। ’
गुड़ामालानी। बाड़मेर जिले के गुड़़ामालाणी विधान सभा क्षेत्र के नगर, मालियो की ढाणी, रावलो की नाडी गावांे में स्वीप बाड़मेर के निर्देशन में रेनबो सप्ताह के छठे दिन प्रजातंत्र एक्सप्रेस के माध्यम से मतदाता जागरूकता का सन्देश दुग्ध उत्पादन समितियो के सदस्यांे एवं आम जन को जागरूक करने का कार्य किया गया। इस मौके पर प्रश्नोतरी कार्यक्रम, संगोष्ठी, टोल नाको पर पोस्टर लगाकार मतदाताओं को जागरूकता का आह्वान किया गया। 




0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top