केन्द्रीय सषस्त्र बल द्वारा क्रिटीकल मतदान क्षेत्रों में किया फ्लेगमार्च
जैसलमेर,
लोकसभा चुनाव 2014 को शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न हो इसको मध्यनजर रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल मीना एवं जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को केन्द्रीय सषस्त्र पुलिस द्वारा क्रिटीकल मतदान क्षेत्रों में फ्लेगमार्च किया जिला पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलक्टर द्वारा इन क्षेत्रों में मतदाताओं को भयमुक्त होकर शत् प्रतिषत मतदान करने का आह्रवान किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) मीना एवं पुलिस अधीक्षक शर्मा ने क्रिटीकल मतदान क्षेत्र गांव कुंजालडी, भागू का गांव, बडोडा गावं, मूलाना, देवीकोट, फतेहगढ, जोगीदास का गांव, देवडा, चेलक, खुहडी, पिथला में सषस्त्र पुलिस बल द्वारा फ्लेगमार्च किया गया एवं यह संदेष मतदाताओं को दिया। जिला निर्वाचन एवं पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के कडे प्रबन्ध किए गए है। फ्लेगमार्च के दौरान उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर गजेन्द्र सिंह चारण, पुलिस उप अधीक्षक अषोक कुमार मीना साथ में थे एवं उन्होंने गांव में तपती धूप में सषस्त्र बल सेना के साथ फ्लेगमार्च किया।
जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ जयसिंह, थाना अधिकारी सांगड सुमेर सिंह इन्द्र, थानाधिकारी झिनझिनयाली झबर सिंह, थानाधिकारी खुहडी मार्गराम और सदरथानाधिकारी रवीन्द्र बोथरा को निर्देष दिए कि वे मतदान के दिवस 17 अप्रैल को क्रिटीकल मतदान केन्द्रो को विषेष चैकसी बरते एवं सतत् रूप से मतदान केन्द्रो का भ्रमण करते रहे इसके साथ यह भी निर्देष दिए कि कमजोर मतदाताओं का यह संदेष दे कि वे भयमुक्त होकर अपना मतदान अवष्य करें। उन्होंने क्षेत्र में मतदान के संबंध में की गई व्यवस्थओं की जानकारी ली एवं निर्देष दिए कि मतदान दिवस प्रत्येक घटना के प्रति चैकसी बरते एवं सूचना मिलते ही तत्काल कार्यवाही कर लोगो में फ्लेगमार्च के माध्यम से यह भी संदेष गया कि जिला एवं पुलिस प्रषासन द्वारा कडे प्रबन्ध किए गए है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top