अम्बेडकर की प्रतिमा पर विषाल जनसमूह ने किया माल्यार्पण
बाड़मेर।
डॉ  भीमराव अम्बेडकर की 123वीं जयंति समारोह समिति द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जहां अम्बेंडकर सर्किल पर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जयंति समारोह समिति के संयोजक छगनलाल जाटव, कार्यक्रम प्रभारी तिलाराम मेघवाल ने माल्यार्पण कर बाबा साहेब अमर रहे और जय भीम के नारें लगाये। इस दौरान समिति की ओर से पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान बाबा साहेब का झण्डा लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष छगन मेघवाल को साफा पहनाकर घोड़े पर बिठाया गया, जहां विषाल जन-जागरण रैली को हरी झण्डी दिखाकर अतिथियों ने रवाना किया। यह रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए टाऊन हाॅल पहुंची।
इससे पूर्व अम्बेडकर सर्किल पर अम्बेडकर जयंति समारोह समिति के पूर्व संयोजक केवलचंद बृजवाल, मोहनलाल कुर्डिया, बी. एल. जाटोल, लक्ष्मण वडेरा, श्रवण चन्देल, डाॅ. बी. एल. मंसुरिया, भेरूसिंह फुलवारिया, डाॅ. दिनेष परमार, मूलाराम मेघवाल, डाॅ. लालाराम परमार, डाॅ. राहुल बम्बानिया, डाॅ. हरीष चैहान, डाॅ. मोहन मौर्य, विरमचंद मौर्य, भूराराम भील, फुलाराम खन्ना, विष्नाराम फुलवारिया, तगाराम खती, प्रेमाराम भादू, मदन बारूपाल, पूर्णमल खोरवाल, ईष्वरचंद नवल, चंदन जाटोल, जटिया समाज के कोषाध्यक्ष नाथूलाल चैहान, अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी डूंगरदास खींची, कामोदरप्रसाद मौर्य, हीरालाल खोरवाल, लक्ष्मी जीनगर, खेतेष कोचरा, भूराराम भाटिया, चिंतामणदास खोरवाल, चेतन कागा, हरीष चैहान, गणेष मेघवाल, जगदीष गोसाई, रमेष खींची, धारू वडेरा, भंवरलाल खोरवाल, अषोक मुण्डोतिया, छात्रसंघ अध्यक्ष छगन मेघवाल, जटिया समाज अध्यक्ष भोमाराम गोसाई, पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल गोसाई, भोजाराम मंगल, मिश्रीमल जैलिया, लक्ष्मण कुर्डिया, सुरेष जाटोलसहित सैकड़ो गणमान्य लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
भगवान महावीर टाऊन हाॅल में डाॅ. भीमराव जयंति समारोह समिति 2014 द्वारा प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन जलदाय विभाग के अधिषासी अधिकारी बी. एल. जाटोल के मुख्य आतिथ्य, समारोह समिति के संयोजक छगनलाल जाटव की अध्यक्षता, अधिषासी अधिकारी जलदाय विभाग बाड़मेर जे. पी. जोरवाल के अतिविषिष्ट आतिथ्य एवं मेघवाल समाज संस्थान के अध्यक्ष केवलचंद बृजवाल, जटिया समाज के अध्यक्ष भोमाराम गोसाई, पार्षद कपिल घारू, गर्ग समाज अध्यक्ष बाबूलाल गर्ग, जीनगर समाज अध्यक्ष लाभूराम डाभी, खटीक समाज अध्यक्ष संत पेमाराम चन्देल, धोबी समाज के अध्यक्ष अमृतलाल धोबी, भील समाज अध्यक्ष भूराराम भील, जाटा मेघवाल समाज के अध्यक्ष रूपाराम बिड़ल, गवारिया समाज के अध्यक्ष बलवंताराम गवारिया, कालबेलिया समाज के अध्यक्ष पारसनाथ ने विषिष्ट आतिथ्य में हुआ। इस दौरान मुख्य वक्ता मृदुरेखा चैधरी, लक्ष्मण वडेरा, ताराराम महला, प्रेमाराम भादू, तगाराम खती, श्रवण चन्देल, रमेष घारू ने भी सम्बोधित किया।
इस दौरान अतिथियों द्वारा कक्षा दसम् व बारहवीं के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण प्रतिभाओं का सम्मान किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top