सभी तैयारिया पूर्ण,120 क्लबो के लायन करेगे शिरकत
बाड़मेर 
लायन्स क्लब्स इन्टरनेषनल प्रान्त 323 ई 2 30 वां प्रान्तीय अधिवेषन रविवार को स्थानीय कुषल वाटिका परिसर में आयोजित होगा जिसमें 120 क्लबो के 1000 से अधिक लायन सदस्य षिरकत करेगे। प्रान्तीय सचिव लायन अषोक गोयल ने बताया कि इस अधिवेषन में राजस्थान के जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, बांरा,भीलवाडा,चितोड़,जालोर, सिरोही,पाली, जैसलमेर सहित कई अन्य जिलो के साथ साथ मध्यप्रदेष के निमच,मन्दसोर के लायन सदस्य भाग लेगे। गोयल ने बताया कि अधिवेषन से पूर्व लोकतंत्र को मजबुत बनाने ओर सोच समझकर मतदान करने ओर अपने मत का प्रयोग करने को लेकर जागरूकता रैली का भी आयोजन किया जायेगा। स्थानीय रेल्वो स्टेषन से प्रारम्भ होने वाली इस रैली को प्रान्तपाल सरेष गोयल हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेगे। जो शहर के मुख्य मार्गाे से गुजरती हुई मतदान की अपील करेगी। गोयल ने बताया कि रैली के पष्चात ऐतिहासिक अधिवेषन मरू मंजरी 2014 का आगाज होगा। उन्होने बताया कि अधिवेषन के मुख्य अतिथि पूर्व अन्तराष्ट्रीय निदेषक लायन विष्णु बाजोरिया होगे वही अधिवेषन के मुख्य वक्ता डाॅ मधुसुदन ब्रहमभट्ट जो कि मेनेजमेन्ट गुरू के नाम से विख्यात होगे वही कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि लायन हेमन्त दुग्गड प्रान्तपाल निर्वाचित प्रान्त 323 ए3 होगे। गोयल ने बताया कि अधिवेशन के दुसरे चरण में आगामी वर्ष के लिये प्रान्तपाल,उप प्रान्तपाल प्रथम ओर उप प्रान्तपाल द्वितिय उम्मीदवारो के निर्वाचन से पूर्व उद्बोधन होगे उसके पष्चात अगर चुनाव की आवष्यकता पडती है तो चुनाव प्रक्रिया के तहत चुनाव होगे। इसके पष्चात गत अधिवेषन से इस अधिवेषन के दौरान जो लायन हमारे बीच नही रहे उनकी आत्मा की शान्ती के लिये ईष्वर से उनकी आत्मा की शान्ती के लिये प्रार्थना की जायेगी। गोयल ने बताया कि अधिवेषन के अतः में भाग लेने वाले सभी क्लबो के ध्वज प्रस्तुति करण होगा। अधिवेषन संयोजक कैलाष कोटडि़या ने बताया कि अधिवेषन की सारी तैयारीयां पुरी कर ली गई है। कोटडिया ने बताया कि अधिवेषन में लायन अशोक पनपालिया,लायन भजनलाल विश्नोई,लायन अशोक वडेरा,लायन विनोद मुंदडा,लायन जोगेन्द्रसिंह चैहान,लायन कैलाष छाजेड़,लायन राकेश बोथरा,लायन हरीश जांगिड़,लायन पुखराज संखलेचा,लायन सम्पत कुमार जैन,लायन डाॅ मुलचन्द चैधरी,लायन अशोक छाजेड़,लायन किरण मंगल,लायन डाॅ नरेन्द्र कुमार सहित कई लायन सदस्यो की ओर से समितियां बनाकर काम को अन्जाम दिया है।
जागरूकता रैली का होगा आयोजन- मतदान को लेकर लोगो में जागरूकता फैलाने को लेकर लायन्स क्लब मालाणी की ओर से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा। रैली का लक्ष्य लोगो को मतदान के लिये जागरूक करना है। गोयल ने बताया कि लोगो को मतदान का महत्व को समझाते हुए मत के अधिकार का उपयोग कर मजबुत लोकतंत्र की नींव रखने में अपना योगदान निभाने का आवाहान किया जायेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top