मन्दिर समिति को रामसरोवर तालाब एवं मन्दिर परिसर की नियमित सफाई के दिए निर्देष
रामदेवरा में प्लास्टिक उपयोग पर लगे पूर्ण प्रतिबन्द, उपयोग करने वाले के खिलाफ करे कठोर कार्यवाही
जैसलमेर,
जिला कलक्टर एन.एल मीना ने गुरूवार को रामदेवरा का भ्रमण कर रामसरोवर तालाब की सफाई व्यवस्था का बारिकी से जायजा लिया एवं मन्दिर समिति के पदाधिकारियों व ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ग्राम सेवक को निर्देष दिए कि रामसरोवर तालाब की सम्पूर्ण सफाई करवा दें एवं जो विकास कार्य किये जा रहे है उसको पूरी गुणवत्ता के साथ कराए। उन्होंने कहा कि रामसरोवर तालाब की सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक न हो इस बात का पूरी तरह से ध्यान रखें।
जिला कलक्टर मीना ने बाबा रामदेव की समाधि के दर्षन किए पूजा अर्चना की। उन्होंने रामसरोवर तालाब के चारों ओर की गई सफाई व्यवस्था को देखा एवं मन्दिर समिति के कमल छंगाणी को रामसरोवर तालाब एवं मन्दिर परिसर को साफ सुथरा बनाए रखने के निर्देष दिए। उन्होंने सफाई व्यवस्था के लिए तहसीलदार पोकरण, विकास अधिकारी एवं सहायक अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देष दिए कि वे विकास कार्यो एवं सफाई व्यवस्था की प्रभावी माॅनिटरिंग करें एवं इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरते। इस भ्रमण के दौरान मुख्यकार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्जवल, तहसीलदार सुभाष हेमानी, विकास अधिकारी नारायण सुथार, सरपंच रामदेवरा भौमाराम वानर, मन्दिर समिति के व्यवस्थापक कमल छंगाणी साथ थे।
जिला कलक्टर ने रामसरोवर तालाब के चारों तरफ घाटों पर की गई सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंनें घाटों पर किए जा रहे मरम्मत कार्यो का भी अवलोकन किया पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य कराने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि रामसरोवर तालाब की नियमित सफाई हो इस बात का मन्दिर समिति पूरा ध्यान रखें। उन्होंने मन्दिर परिसर को भी एक दम साफ सुथरा रखने के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर ने मेला चैक का अवलोकन किया एवं वहां भी सफाई व्यवस्था सही ढंग से कराने के ग्राम सेवक को निर्देष दिए। उन्होंने बाजार में प्लास्टिक का उपयोग ने हो इसकी कडाई से पालना करने के निर्देष दिए एवं हिदायत दी की जो भी दुकानदार प्लास्टिक थैलियों का उपयोग करता है उसके खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान के कुम्भ माने जाने वाले रामदेवरा में सफाई की व्यवस्था उच्च स्तर की हो एवं यहां आने वाले मेलार्थी को शुद्ध एवं स्वच्छ वातावरण में बाबा रामसापीर के आसानी से दर्षन हों।
जिला कलक्टर ने सरपंच को कहा कि वे बाजार एवं मेला चैक पर सफाई व्यवस्था के लिए अलग से सफाई कर्मचारी लगाकर नियमित सफाई करने की व्यवस्था करें। उन्होंने रामसरोवर तालाब पर लाईट की समुचित व्यवस्था भी करने के निर्देष दिए।

.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें