लोकतंत्र के उजियारे तहत कैण्डल मार्च निकाला 

बाड़मेर।
स्वीप बाड़मेर के निर्देशन में रेनबो सप्ताह के चैथे दिन लोकतंत्र के उजियारे के तहत अहिंसा चैराहे से गांधी चैक तक ढोल थाली की थाप व टंकार के साथ कैण्डल मार्च का आयोजन स्वीप चंेयरमेन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में समपन्न हुआ। 
कैण्डल मार्च में भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय,नेहरू युवा केन्द्र,स्वास्थ्य विभाग,शिक्षा विभाग,ओजस्वी संस्थान,किरण संस्थान,महिला एवं बाल विकास विभाग,सामाजिक अधिकारिता विभाग,लायनस कल्ब,नेहरू नवयुवक मंडल रोहिड़ी, सहित बी0एल0एम0सी0एल0 टीम के कार्यकत्ताओ ने भाग लिया। 
कैण्डल मार्च में स्वीप के प्रभारी मुकेश पंचोरी,क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी, राजेन्द्र पुरोहित,डाॅ0 लक्ष्मीनारायण जोशी, अशोक गोयल, विनोद विठ्ल, लायन्स अशोक गोयल, इमदाद नौहड़ी, राजकीय नर्सिग प्रशिक्षण संस्थान प्रशिक्षक मीर मोहम्मद, राजाराम, कपिल माली, कन्हैयालाल, माधुंिसह, किसन लाल महिमा पुरोहित, लक्ष्मी, रम्भा, सहित कई युवाओ और गणमान्य नागरिको और अधिकारियो ने भाग लिया। 
इस कैण्डल मार्च लोकतंत्र के हरा रंग हर तरफ नजर आ रहा था। युवाओ के हाथो में हरी मोमबती,कलाई व बाजू पर हरी रिबन ,हाथो में हरे रंग के बैनर व तख्तिया लिये मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए जब यह कैण्डल मार्च रेल्बे स्टेश्न से मेन बाजार होते हुए गांधी चैक पहुचा तो हर कोई इन्हे टक टकी लगाये देखता रहा। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top