रंगोलियो से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
बाड़मेर।
रैनबो सप्ताह के तहत भारत पाक सीमा पर स्थित थार बाड़मेर के गली मौहल्लो में रहने वाले परिवारो ने आगे बढकर अपने घरो के आगे लोकतंत्र की रंगोली सजाकर 17 अप्र्रेल को होने वाले आम चुनाव में मतदान करने का संदेश दिया।
स्वीप बाड़मेर के प्रभारी अधिकारी राजेन्द्र मिश्रा के निर्देशन रैनबो सप्ताह का दुसरा दिन भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय,नेहरू युवा केन्द्र, शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में लोकतंत्र. की रंगोली के रूप में जिले के विभिन्न क्षेत्रो में रंगोलीयो के माध्यम से लोकतंत्र को मजबुत करने का सन्देश दिया गया । लोकतंत्र की रंगोली दिवस का संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी व नेहरू युवा केन्द्र राजेन्द्र पुरोहित ने किया।
प्रातः विवेकानंद सर्किल पर अन्तरी देवी कन्या विद्यालय व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (माल गोदाम) की मेधना,उर्वशी,उषा, के दल ने बताया कि लोकतंत्र के रंग के तहत स्वीप बाड़मेर के निर्देशन में चलाये जा रहे रेनबो सप्ताह में हम आगामी मतदान में शत प्रतिशत मतदान हो इस बात का संदेश रंगोली के माध्यम से आम जन तक पहुचाने का प्रयास कर रही है।
इसी प्रकार जवाहर चैक स्थित मालियो के बास में ममता सोनी,शिल्पा माली, कविता से जब आते-जाते लोगो व पड़ौसियो ने पुछा की आपने अपने घर के आगे रंगोली क्यो संजाई है तो उन्होने कहा कि हम जब होली,दीपावली,गणगौर पर रंगोली संजाती है तो इसी प्रकार इस लोकतंत्र के महापर्व को उत्सव की भाॅति मनाने के उदेश्य से हमने यह रंगोली संजाई है।
महावीर टाउन हाल के सामनें स्थित पक्के डिवाईडर पर राजेश्वरी चैधरी,श्रीमती कैलाश कवर भाटी,श्रीमती तुलसी चैधरी ,श्रीमती प्रेमलता,श्रीमती चचंल के नेतृत्व सिमरन,रानी, ने रंगोली बनाते हुए मत,मतदाता और मतदान प्रजातंत्र की शान है और यही बात हम रंगोली के माध्यम से जन जन तक पहुचा रहे है।
इसी क्रम में बाड़मेर शहर, आंटी, जूनापतरासर, मोकलसर सहित कई गांवो में रंगोलियो की प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया गया तथा श्रेष्ठ रंगोली उकेरने वाली प्रतिभागियो को क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय व नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर की ओर से पुरस्कृत किया गया।
स्वीप के नोडल अधिकारी मुकेश पचैरी ने बताया कि रैनबो सप्ताह में केयर्न इडिया,राजवेस्ट, बी0एल.एम0सी0,ओजस्वी संस्थान,वर्ड विजन,धारा संस्थान,लायन्स कल्ब आदि संस्थाओ का सहयोग मिल रहा है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें