हनुमान जयंती 15 को, तैयारियां जोरो पर 
बाड़मेर 
श्री बजरंग सत्संग समिति, बाड़मेर द्वारा 15 अपे्रल मंगलवार को हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जायेगी इस अवसर पर सायं 5.00 बजे स्थानीय वीरात्रा माता मंदिर से हनुमान जी की षोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली जायेगी जो विरात्रा मंदिर से रेल्वे स्टेषन, स्टेषन रोड़ होते हुए सायं 7.00 बजे वीर बालाजी हनुमान मंदिर सदर बाजार तक जायेगी जहाॅ आरती के पश्चात् प्रसाद वितरण होगा। इस अवसर पर समिति द्वारा बालाजी केा 51 किलो के चूरमे का भेाग लगाया जावेगा । षोभा यात्रा में सबसे आगे बैंड तथा मंगल कलष लिए महिलाये होगी इसके ठीक बाद में समिति के सदस्यों द्वारा पुश्प वर्शा, गुलाब जल एवं चॅवर ढुलाते हुए वीर बालाजी के भव्य सवारी होगी एवं हुनमान जी की विभिन्न भव्य झांकियांे के साथ भारी संख्या में सफेद वस्त्र में पुरूश एवं लाल एवं पीले वस्त्रों में महिलाऐं सम्मिलित होगी। षोभा यात्रा के पश्चात् रात्री 9.00 बजे महेष्वरी भवन गली समिति के सौजन्य से भव्य सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन महेष्वरी भवन के सामने होगा। 
इस हेतु जन सम्पर्क कर अधिक से अधिक संख्या में षोभा यात्रा एवं सुन्दर काण्ड पाठ में सम्मिलित होने हेतु सम्पर्क किया जा रहा है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top