बीजेपी ने जसवंत के बाद उनके बेटे को दिया झटका!
जयपुर। 
बीजेपी ने बाड़मेर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व वित्त मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र एवं शिव से विधायक मानवेन्द्र सिंह को गुरूवार पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मानवेन्द्र को उनके पिता जसवंतसिंह का चुनाव प्रचार करने के मामले में पार्टी ने निलंबित करने के साथ उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया है। 
उन्होंने बताया कि मानवेन्द्रराष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य है जिनका निष्कासन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कर दिया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।इस पर परनामी ने मानवेन्द्र को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर में टिकट नहीं देने से नाराज होकर पूर्ववित्त मंत्री जसवंत सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतर गए तथा उनके पुत्र मानवेन्द्र भी उनका साथ दे रहे थे। इस पर पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top