कांग्रेस के हाथ को मजबूत बनाएः माली

बाड़मेर। 
कांगे्रस प्रत्याशी हरीश चैधरी के समर्थन में गुरूवार को जिला कांग्रेस कमेटी, एनएसयूआई एवं युथ कांगे्रस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जनंसपर्क कर कांग्र्रेस के पक्ष मंे मतदान का आव्हान किया। 
गुरूवार को कांग्रेस नेताओं ने शास्त्री नगर, गांधी नगर, जूना केराड़ू मार्ग, महावीर सर्किल, चैहटन मोचियों का वास, डोडा डूंगरी, जैन ढ़ाणी मंदिर, लंगेरा रोड़ सहित अन्य ईलाको में जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान का आव्हान किया।
बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र युवक कांग्रेस अध्यक्ष युवा नेता ठाकराराम माली ने कहा कि युवा प्र्रत्याशी के हाथो में कमान सौंपे। विकास के किसी काम में कमी नहीं आएगी। उन्होंने जनता से कांगे्रस के हाथ मजबूत कर सत्ता में भेजने का आव्हान किया ताकि विकास की राह प्रसस्त हो सके। 
यह जानकारी देते हुए मेवाराम सोनी ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गिरीश गर्ग, जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी, मुकेश जैन, गोविन्द शारदा, अशोक गोलेच्छा, रमेश आचार्य, प्रवीण सेठिया, महावीर बोहरा, जसवंत बोहरा, जगननाथ राठी, ईश्वरलाल, मगराज सैन, राजेश गहलोत, बाबूलाल जैन, नारायणसिंह पंवार, रमेश बोहरा, धनाराम, हरनारायण रामावत, जगदीश सहारण, रफीक मोहम्मद, मनोज छंगाणी, के अलावा एनएसयूआई के चुन्नीलाल के नेतृत्व में प्रकाश चैधरी, रूगसिंह सहारण, रेखाराम, खरथाराम, पप्पू कुमार, हनुमानराम, अशोक, गंगाराम, भोजाराम, ओमप्रकाश, गंगाराम, चुनाराम, बंशीधर, नगाराम, भूराराम बेनिवाल, भैराराम, देवाराम, रामाराम एवं नरसिंगाराम मौजुद थे। 

नुक्कड़ सभाओं का आयोजनः 
इस दौरान शास्त्री नगर एवं विष्णु काॅलोनी में युवक कांग्रेस द्वारा नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान का आव्हान किया गया। इस दौरान मुकेश जैन ने कहा कि कांग्रेस ने हर वर्ग के विकास के लिए योजनाए बनाई और उसे लागू किया। लेकिन भाजपा की सरकार को यह रास नहीं आया। इसलिए वह कांग्रेस की कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया या रोक दिया। 
सभा में युवक कांगे्रस अध्यक्ष अध्यक्ष ठाकराराम माली, जगदीश सहारण, मुकेश जैन, मनोज छंगाणी एवं राजेश गहलोत सहित कई कार्यकर्ता मौजुद थे। सभाओं मंे स्थानीय मौहल्ले के सैकड़ो आमजन मौजुद थे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top