राजस्थान के डाकघरों में मिलेंगे रेल टिकट
अजमेर।
रेलवे आरक्षण टिकट खिड़कियों पर लगने वाली लंबी लाइन से राहत देने के लिए डाकघरों में भी आरक्षित टिकट मिलेंगे।
Meet in a railway ticket officeदेश के एक हजार डाकघरों में यह आरक्षित टिकट खिड़कियां खुलेंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे में अजमेर सहित कुल पांच शहरों के डाकघरों में यह सुविधा प्रारंभ होंगी। हालांकि कई जगह पहले से यह व्यवस्था लागू है।
रेलवे स्टेशनों पर आरक्षण टिकट खिड़कियों पर हर समय यात्रियों की लंबी कतारें देखने को मिलती है। आरक्षण के लिए रेलवे ने निजी एजेंट भी नियुक्त कर रखे हैं लेकिन अधिकांश लोग स्टेशनों पर स्थित आरक्षण कार्यालय से टिकट खरीदना पसंद करते हैं। रेलवे बोर्ड यात्रियों की सहूलियत के लिए अब रेलवे आरक्षण कार्यालय के अलावा डाकघरों में भी आरक्षित टिकट की सुविधा प्रारंभ करेगा। 
इन स्थानों पर सुविधा
उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मण्डल में अजमेर के मुख्य डाकघर, भीलवाड़ा के मुख्य डाकघर, जयपुर मण्डल के पिलानी व खाटूश्यामजी उप डाकघर और बीकानेर के मुख्य डाकघर में यह सुविधा मिलेगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top