मदिर में चोरी करने वाला चोर पुलिस की गिरफ्त में, 24 घटो में मिली पुलिस को सफलता
बाड़मेर
राजस्थान के बाड़मेर ज़िले में शहर के बीचो बीच िस्थत जोगमाया के मदिर में हुई चोरी का खुलसा करते हुए पुलिस को 24 घटो में सफलता हाथ लग ही गई। पुलिस ने चोर को पकड़ कर चोरी किये गए जेवरात को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
सोमवार कि रात हुए चोर ने जगदबा मदिर में घुसकर लाखो रुपए के कीमती जेवरात चुराने वाले रमेश माली निवासी जसोल को सिटी कोतवाली थाना अधिकारी कैलाश चन्द्र के नेतृत्व में चोर को उसके निवास स्थान से धर दबोचा। बाकि के समाचार अभी आने बाकी है।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें