आज शाम थम जाएगा 20 सीटों पर प्रचार का शोर
जयपुर। 
राजस्थान में लोकसभा चुनावों के पहले चरण की 20 सीटों पर मंगलवार शाम प्रचार का शोर थम जाएगा। इन सीटों पर 17 अप्रेल को वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही सार्वजनिक सभा, रैली, जुलूस, टीवी चैनल, एसएमएस से प्रचार पर रोक रहेगी और अगले 48 घंटों तक प्रत्याशी सिर्फ जनसम्पर्क कर सकेंगे। मतदान दलों को केन्द्रों के लिए रवाना करने का काम शुरू हो गया है।
इन 20 सीटों प र 38835 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जबकि दूसरे चरण के तहत 5 लोकसभा सीटों के लिए 9112 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। वहीं 38 हजार से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया है। इसके साथ ही मतदान पर्चियां बांटने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद कोई भी राजनीतिक व्यक्ति यदि उस संसदीय क्षेत्र का मतदाता या अभ्यर्थी नहीं है तो वह उस निर्वाचन क्षेत्र में नहीं ठहर सकेगा। इस नियम से केवल प्रदेश प्रभारियों को छूट दी गई है, लेकिन वह भी राज्य मुख्यालय पर ही रह सकेंगे। उन्हें अपने ठहरने का स्थान घोषित करना होगा जहां से वे दल के कार्यालय में आ-जा सकते हैं।

शाम 6 बजे तक ही ये
सार्वजनिक सभा, जुलूस, सिनेमा, दूरदर्शन अथवा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से प्रचार।
संगीत-समारोह, नाट्य-अभिनय या अन्य किसी मनोरंजक कार्यक्रम के जरिए प्रचार।
एसएमएस या मोबाइल फोन के जरिए प्रचार।
शराब या अन्य मादक पदार्थ का विक्रय या वितरण।
मतदाता नहीं तो रूक नहीं सकेंगे

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top