राहुल गांधी 10 को बाड़मेर में
बाड़मेर। 
कांग्रेस के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी 10 अप्रेल को बाड़मेर में कांग्रेस के लोकसभा उम्‍मीदवार हरीश चौधरी के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करेगें।
कांग्रेस के जिला उपाध्‍यक्ष यज्ञदत्‍त जोशी ने बताया कि राहुल गांधी 10 अप्रेल को बाड़मेर में स्‍थानीय आर्दशन स्‍टेडियम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेगें। जोशी ने बताया कि कांग्रेस के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष के कार्यक्रम मिलने के बाद पार्टी की स्‍थानीय इकाई ने जोरो-शोरों से राहुल गांधी के कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी है।उन्‍होनें बताया कि जिला संगठन, ब्‍लाक इकाइयां, अग्रिम संगठनों, विभागों, प्रकोष्‍ठों और अन्‍य तमाम पदाधिकारियों के साथ विभिन्‍न स्‍तरों पर बैठकों का आयोजन कर सभा में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के साथ ही सभा को सफल बनाने की तैयारियों की जा रही है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top