बाड़मेर बोलेरो पीकअप में भरी अवैध शराब जब्त
बाड़मेर
राजस्थान के बाड़मेर ज़िला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर महाबार सरहद में बोलेरो पीकअप में भरी अवैध शराब जब्त की.
शुक्रवार को भंवरसिंह उ.नि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद महाबार में महाबार मीठड़ा रोड़ पर नाकाबन्दी कर बाड़मेर की तरफ आ रही एक बिना नम्बरी बोलेरो केम्पर के चालक द्वारा सामने पुलिस पार्टी को देखकर वाहन को भगाने लगा जिसका पीछा करने पर चालक वाहन को छोड़कर भाग गया। वाहन की तलाषी लेने पर वाहन में अवैध व बिना लाईसेन्स की 8 कार्टन में नेना ड्राईजीन बोतल, 2 कार्टन में इम्पेक्ट विस्की बोतल, 7 कार्टन में नेना थ्री एक्स रम पव्वे व 3 कार्टन में इम्पेक्ट थी्र एक्स रम पव्वे पंजाब व हरियाणा निर्मित इस प्रकार कुल 120 बोतल व 480 पव्वे भरे हुए पाये गये। वाहन व शराब को पुलिस कब्जा में लिया जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर प्रकरण संख्या 64/14 धारा, 14, 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें