भाजपा में दिग्गजों की सीटों को लेकर मचा घमासान
जयपुर। 
भारतीय जनता पार्टी की चुनाव समिति की बैठक मंगलवार को हो रही है। इसमें लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर स्वीकृति के बाद केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे जाएंगे। 
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश की एक दर्जन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों के लिए एकल पैनल और शेष सीटों के लिए दो-तीन नामों के पैनल बनाएं गए हैं। इनमें से जयपुर शहर, देहात, झुंझुनूं सहित पांच सीटों को लेकर पार्टी में असमंजस की स्थिति है।
भाजपा में बीते दिनों संभावित उम्मीदवारों का फीडबैक लिया गया था। इसमें लोकसभा सीटों के मुताबिक पदाधिकारियों को बुलाकर पसंद पूछी गई थी। इसी के साथ सर्वे, जातिगत समीकरण को ध्यान में भाजपा ने उम्मीदवारों के नामों के पैनल तैयार किए हैं। 
इन्हें मंगलवार को होने वाली चुनाव समिति की बैठक में रखा जाएगा। चर्चा के बाद ही इनको राष्ट्रीय चुनाव समिति की बैठक के लिए भेजा जाएगा। यहां सहमति के बाद सूची जारी की जाएगी। 
सूत्रों के मुताबिक, उम्मीदवारों के नाम एवं लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की दिल्ली में राष्ट्रीय नेताओं के साथ वार्ता हो चुकी है। इसी के बाद प्रदेश चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है ताकि उम्मीदवार तय करने की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके।
सांगानेर को लेकर फंसा पेच
जयपुर शहर लोकसभा सीट के लिए सबसे आगे सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक घनश्याम तिवाड़ी का नाम चल रहा है। तिवाड़ी वरिष्ठ विधायक हैं और मंत्रिमंडल में भी शामिल नहीं हैं। 
तिवाड़ी को केंद्रीय नेतृत्व राष्ट्रीय राजनीति में शामिल करने के पक्ष में हैं। सूत्रों के मुताबिक, तिवाड़ी भी चुनाव लड़ने को तैयार हैं, लेकिन पेच सांगानेर विधानसभा क्षेत्र को लेकर फंस गया है। जहां इस सीट को तिवाड़ी अपने परिवार के लिए सुरक्षित रखना चाहते हैं, वहीं पार्टी यहां परिवार के किसी सदस्य को टिकट देने के पक्ष में नहीं है। 

यहां विवाद
जयपुर शहर- घनश्याम तिवाड़ी, सुमन शर्मा, श्ौलेंद्र भार्गव, रामचरण बोहरा, कालीचरण सराफ, सुरेंद्र पारीक
जयपुर देहात- दिगंबर सिंह, सतीश पूनिया, रावराजेंद्र सिंह, सुखबीर सिंह जौनपुरिया
अजमेर- रासासिंह रावत, धर्मेंद्र गहलोत, भगवती प्रसाद सारस्वत 
भरतपुर- रामस्वरूप कोली, ग्यारसा कोली, सूरजभान 
दौसा- रामकिशोर मीणा, जीतेंद्र मीणा

यहां है एक की दावेदारी 
बाड़मेर - जसवंत सिंह
झुंझुनूं - राज्यवर्द्धन सिंह
झालावाड़ - दुष्यंत सिंह
पाली - पुष्प जैन
भीलवाड़ा - वीपी सिंह

यहां दो के बीच घमासान
कोटा -ओम बिड़ला, श्याम शर्मा
उदयपुर-अर्जुनलाल मीणा, महावीर सिंह भगोरा, बाबूलाल खराड़ी
राजसमंद- हरिओम सिंह, शंकरसिंह रावत
सवाई माधोपुर - अतरसिंह भड़ाना, महावीर जैन
चित्तौड़गढ़ - भगवती झाला, सीपी जोशी

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top