लोकसभा आम चुनाव का कार्यक्रम घोषित
बाडमेर, 6 मार्च। 
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा आम चुनाव 2014 के संबंध में कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरभान मीणा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 5 मार्च, 2014 को निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 19 मार्च को चुनाव अधिसूचना जारी की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अवधि 19 से 26 मार्च तक रहेगी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 27 मार्च को की जाएगी तथा 29 मार्च नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अन्तिम तिथि होगी। मतदान 17 अप्रेल को होगा तथा मतों की गणना 16 मई को की जाएगी। 28 मई चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने की तिथि निर्धारित की गई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top