बच्चो को मिले पुरस्कार , लिया जल बचत का संकल्प
बाड़मेर:-
इंडि़या एगेंस्ट वाइलेंस, बाड़मेर एवं विद्यापीठ संचालन समिति के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय विद्यापीठ पाठशाला में रविवारीय शिविर तथा संस्था द्वारा चलाये जा रहे अभियान ‘ सेव द वाटर, सेव द लाइफ ’ पर आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।
आईएवी के संयोजक मुकेश बोहरा ने बताया कि इस दौरान ‘ सेव द वाटर, सेव द लाइफ ’ अभियान के तिलक होली एवं जल बचत का संकल्प लेने वाले बच्चों को प्रभावना का वितरण किया । होली से पूर्व जल बचत को लेकर आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे भाविका भंसाली, हर्ष सिंघवीं तथा हेमांग राखेचा को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. बंशीधर तातेड़ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि भावी पीढ़ी में शिक्षा, सेवा एवं संस्कार के बीजों का अंकुरण करने के लिए बच्चों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने की जरूरत है ।
अखिल राजस्थान अचलगच्छ युवक परिषद के महामंत्री दिनेश सिंघवीं ने कहा कि हमें शिक्षा के साथ साथ चरित्र निर्माण पर ध्यान देना चाहिए । कार्यक्रम में केसरीमल पड़ाईयां, सुरेश वड़ेरा आदि ने भी अपनी बात रखी । इस दौरान रमेश बोहरा, पारसमल जैन, हितेष बोहरा, विराग जैन एवं सौरभ गुरूजी सहित काफी तादाद में बच्चे मौजूद रहे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें