राहुल कल राजस्थान से करेंगे प्रचार का आगाज

राहुल कल राजस्थान से करेंगे प्रचार का आगाज
जयपुर। 
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की नैया पार लगाने का जिम्मा अपने कंधों पर लिए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को राजस्थान में होंगे। अपने मैराथन प्रचार अभियान की शुरूआत के लिए राहुल ने टोंक जिले के देवली कस्बे को चुना है।
यहीं पर वह प्रचार अभियान की पहली जनसभा को सम्बोधित करेंगे। पार्टी की ओर से चुनाव के लिए आधिकारिक तौर पर अपने 194 प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद राहुल की यह पहली जनसभा होगी। 
इसी सूची में राजस्थान के भी छह प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। राजस्थान में पार्टी प्रवक्ता अर्चना शर्मा के अनुसार राहुल सुबह 11 बजे देवली के दशहरा मैदान में सभा सम्बोधित करेंगे। 
सूत्रों ने बताया कि पार्टी का प्रदेश नेतृत्व पिछले कई दिनों से इस रैली की सफलता की तैयारियों में जुटा हुआ है। प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने इस बारे में शीर्ष नेताओं के साथ कई बैठकें की हैं। 
रैली में पायलट, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, प्रदेश प्रभारी गुरूदास कामत समेत प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस ने शनिवार रात को विभिन्न प्रदेशों में लोकसभा चुनाव के लिए 194 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी थी। 
इस पहली सूची में सीकर सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री महादेव सिंह खण्डेला का टिकट काट कर इस सीट से पी.एस.जाट को कांग्रेस उम्मीदवार बनाया गया। 
राहुल गांधी फॉर्मूले पर चुन कर आए शंकर पन्नू को बीकानेर सीट से आधिकारिक तौर पर प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है। 
कोटा से मौजूदा सांसद इज्यराज सिंह, चितौड़गढ़ से केन्द्रीय मंत्री गिरिजा व्यास, अलवर से केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह और बाड़मेर से सांसद हरीश चौधरी को फिर कांग्रेस उम्मीदवार घोषित किया गया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top