मैं बताऊंगा क्या असली बीजेपी है या नकली: जसवंत
बाड़मेर
लोकसभा चुनावों से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी में बुजुर्ग नेताओं की उपेक्षा के कारण पार्टी में तनाव चल रहा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह बीजेपी छोड़ने का मन बना चुके हैं. बाड़मेर से टिकट न मिलने से नाराज जसवंत सिंह वहां से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए कर्नल सोनाराम को यहां से टिकट मिला है. जिसके बाद जसवंत सिंह ने पार्टी से बगावत के सुर छेड़ दिए हैं. इतना ही नहीं, बाड़मेर में जसवंत के समर्थकों ने पार्टी ऑफिस पर कब्जा कर ताला लगा दिया.
गौरतलब है कि शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने साफ कर दिया था कि बाड़मेर से उम्मीदवार बदला नहीं जाएगा. इसके बाद जसवंत ने एलान किया कि वे 24 मार्च को बताएंगे कि उन्हें क्या करना हैं. पार्टी में वरिष्ठ नेताओं की हो रही फजीहत से नाराज जसवंत ने पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘मैं बताऊंगा, क्या असली बीजेपी है, क्या नकली.’
वहीं उनकी बगावत का असर राजस्थान में कई जगहों पर नजर आ रहा है. प्रदेश में कई जगहों पर नए तरह के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें अटल, आडवाणी के साथ जसवंत सिंह नजर आ रहे हैं. इनके नाम के नीचे ‘हमारे राष्ट्रीय गौरव’ लिखा गया है. साथ ही लिखा है कि ‘जसवंत का यह अपमान, नहीं सहेगा राजस्थान.’

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें