ससुराल जा रही महिला से टैंपो में सामूहिक दुष्कर्म
अजमेर।
होली के मौके पर पीहर से ससुराल जा रही विवाहिता से टैंपो चालक समेत दो लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने तीन दिन पीडिता को बंधक बनाकर रखा और उसके जेवर भी लूट लिए। इस मामले में एक लड़की भी शामिल बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कराकर पीडिता का मेडिकल कराया है।
पुलिस ने बताया कि अजमेर के पाबूथान निवासी विवाहिता शुक्रवार को ससुराल भगवानपुरा जाने के लिए अपने चाचा से साथ गई थी। उसके चाचा ने उसे मांगलियावास बस स्टैंड से टैंपो में बैठा दिया। इस दौरान एक लड़का भी टैंपो में सवार हो गया। उसने रिवॉल्वर दिखाकर महिला को धमकाया। इसके बाद टैंपो चालक उसे भगवानपुरा ले जाने के बजाय ऊंटड़ा गांव की ओर ले गया। दोनों आरोपियों के साथ एक लड़की भी दी।
वहां दोनों ने उसके साथ गैंगरेप किया और एक कमरे में बंद कर दिया। आरोपियों ने पीडिता को तीन दिन तक कमरे में बंद करके रखा और बारी-बारी से दुष्कर्म किया। सोमवार को पीडिता अजमेर के दरगाह इलाके में मिली। इसके बाद मंगलवार को गेगल थाने में पीडिता की ओर से मामला दर्ज कराया गया। पीडिता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके जेवर भी छीन लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि अभी तक आरोपी पकड़ से बाहर आई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें