"आप" ने कहा केजरीवाल सही, मीडिया गलत
नई दिल्ली। 
आम आदमी पार्टी ने भारतीय प्रेस परिषद से "पेड मीडिया" से सबंधित रिपोर्टो की जांच कराने की मांग की है।मीडिया वालों को जेल भेजने संबंधी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल के कथित बयान के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी नेताओं संजय सिंह और आशुतोष ने तीन समाचार चैनलों को पेड मीडिया घराने बताते हुए कहा कि हम इन तीनों के खिलाफ सबूत के साथ चुनाव आयोग से संपर्क करेंगे। 
संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल ने पूरी मीडिया के बारे में नहीं कहा था बल्कि उन्होंने कहा था कि मीडिया का एक हिस्सा बिका हुआ है। इसके अलावा वह इसमें यह भी जोड़ना चाहते हैं कि कई पत्रकार एवं संपादक ईमानदार है और अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन हम पेड मीडिया की जांच कराए जाने की मांग करते हैं। 
गौरतलब है कि एक टेलीविजन चैनल ने केजरीवाल के एक बयान की वीडियो प्रसारित किया है जिसमें केजरीवाल को यह कहते हुए दिखाया गया है कि सारी मीडिया बिकी हुई है और अगर उनकी सरकार आई तो इसकी जांच कराई जाएगी और मीडिया के लोगों को जेल भेजा जाएगा। 
हालांकि वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने ऎसा कुछ नहीं कहा। इस बीच केजरीवाल के विवादास्पद बयान को लेकर मीडिया, सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारे में तीव्र प्रतिक्रिया का दौर शुरू हो गया है।
उधर, आप नेता संजय सिंह ने कहा कि जब हम संवाददाता सम्मेलन करते हैं या जब केजरीवाल बोलते हैं, हम जन एवं सामाजिक कल्याण के बारे में सभी जरू री सवालों के बारे में बोलते हैं, लेकिन जब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी बोलते हैं तो इन सभी मुद्दों को भुला दिया जाता है। 

यही नहीं मीडिया को यह कहां से पता चला कि केजरीवाल ने मोदी के पक्ष में बोला है। क्या यही पत्रकारिता है। केजरीवाल उक्त वीडियो में यह कहते हुए दिख रहे हैं कि सारी मीडिया बिकी हुई है और प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को बढ़ावा देने के लिए उसे मीडिया को भारी भरकम राशि दी गई है। 

केजरीवाल यह कहते हुए दिखते हैं कि एक साल से हमें बताया जा रहा है कि मोदी यहां हैं, मोदी वहां हैं। एक साल से मोदी भी यही कह रहे हैं। यहां तक कि कुछ टीवी चैनल कह रहे हैं कि राम राज्य आ गया है और भ्रष्टाचार खत्म हो गया है। वे ऎसा क्यों कर रहे हैं, क्योंकि टीवी चैनलों को पैसा दिया गया है। मोदी को बढ़ावा देने के लिए टीवी चैनलों को भारी भरकम राशि दी गई है।

गुजरात में पिछले 10 सालों में करीब 800 किसान आत्महत्या कर चुके हैं, लेकिन किसी भी चैनल ने इसे नहीं दिखाया। किसानों ने कंपनियों को अपनी जमीन महज एक रूपए में बेच दी, लेकिन इसे भी किसी भी चैनल ने नहीं दिखाया। इस बार समूचा मीडिया बिक गया है, यह एक बड़ा ष्ाडयंत्र है। यदि हमारी सरकार सत्ता में आई तो हम इसकी जांच कराएंगे। 

मीडिया के लोगों सहित सभी को जेल भेजा जाएगा। केजरीवाल महाराष्ट्र के नागपुर के टुली होटल में आम आदमी पार्टी की तरफ से चंदा जुटाने के लिए डिनर पार्टी में बोलते हुए दिखते हैं। केजरीवाल के बयान की ब्राडकास्टिंग एडिटर्स एसोसिएशन के महासचिव एन के सिंह ने निंदा करते हुए कहा कि आप के नेता के इस बयान की सिर्फ निंदा ही की जा सकती है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top