संगकारा के बाद श्रीलंका टीम से एक और संन्यास
ढाका।
श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने ने बांग्लादेश में चल रहे आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्वकप के बाद अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
माहेला के अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर ऎसे समय आई है जब श्रीलंका के एक और पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने भी विश्वकप के बाद ट्वेंटी-20 फॉर्मेट को अलविदा कहने की घोष्ाणा की है।
36 साल के जयवर्धने ने विजडन इंडिया से कहा कि मेरे इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का कारण भी संगाकारा की तरह है। जब यह साफ है कि मैं अगले ट्वेंटी-20 विश्वकप में नहीं खेलूंगा तो मेरा टीम में एक जगह घेरे रहने का कोई औचित्य नहीं है। मैं चाहता हूं कि किसी नवोदित खिलाड़ी को मौका मिले।
माहेला ने श्रीलंका के लिए 49 ट्वेंटी-20 मैच खेले हैं और इस फॉर्मेट में वह अपने देश की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 31.78 के औसत और 134.17 के स्ट्राइक रेट से 1335 रन बनाए हैं।
माहेला जयवर्धने ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्ष 2006 में ट्वेंटी-20 करियर का पर्दापण किया था। इसके अलावा जयवर्धने आईपीएल टी-20 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से कप्तानी भी कर चुके हैं। हालांकि आईपीएल के सातवें संस्करण के लिए जयवर्धने को कोई खरीदार नहीं मिला।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें