खत्म होगा सस्पेंस, मोदी की सीट पर फैसला आज!
नई दिल्ली। 
बीजेपी के पीएम इन वेटिंग नरेन्द्र मोदी कहां से चुनाव लड़ेंगे इसका फैसला आज हो जाएगा। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की सीट से भी सस्पेंस खत्म होगा। सूत्रों के अनुसार दिल्ली में पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इसमें सभी वरिष्ठ नेताओं के चुनाव लड़ने पर अंतिम मुहर लग जाएगी। 
माना जा रहा है कि मोदी को वाराणसी और राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनावी समर में भाग्य आजमाएंगे। इस बीच अटकलें यह भी हैं कि मोदी को बीजेपी की परंपरागत पटना साहिब से भी उतारा जा सकता है और राजनाथ सिंह राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से भी चुनाव लड़ सकते हैं।
गत चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा यहां से रिकार्ड मतों से जीते थे, इस बार पार्टी ने उनका टिकट रोका हुआ है। सिन्हा ने भी कहा था कि वे पटनासाहिब से ही चुनाव लड़ेंगे लेकिन अगर मोदी यहां चुनाव लड़ने आते हैं तो वे अपनी यह सीट छोड़ सकते हैं। इसी तरह अरूण जेटली को अमृतसर से उतारा जा सकता है। 
यूपी के पहले दो चरणों में जिन सीटों पर चुनाव होने हैं उनके बारे में भी पार्टी आज फैसला लेगी। इसके अलावा बिहार, दिल्ली, हरियाण, पंजाब, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, ओडिसा, केरल और महाराष्ट्र की बाकी रही करीब सौ सीटों पर भी उम्मीदवारों का ऎलान हो सकता है।मालूम हो कि बीजेपी अब तक लोकसभा चुनाव के लिए 203 प्रत्याशियों ने नामों की घोषणा कर चुकी है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top