लोकसभा चुनाव-2014: बीजेपी के 67 उम्मीदवारों के नाम तय

अहमदाबाद। 
गुजरात बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यह तय कर लिया गया है कि प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को वाराणसी के अलावा दूसरी किस सीट से चुनाव लड़ाया जाएगा। 
मोदी की दूसरी सीट तय हो गई है। मोदी यूपी के वाराणसी के अलावा अब गुजरात के वडोदरा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। 

गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे आडवाणी
लालकृण्ण आडवाणी को गांधीनगर से चुनाव लड़ाया जाएगा। हालांकि सूत्र यह भी बता रहे थे कि नाराज आडवाणी को मनाने के लिए उनको दूसरी सीट से भी चुनाव लड़ाया जा सकता है। लेकिन बैठक के बाद अब इन अटकलों को विराम लग गया है। 

भाजपा की नेता सुषमा स्वराज को नाराज आडवाणी को मनाने की जिम्मेदारी दी गई है। मालूम हो कि आडवाणी इस बैठक में अपनी सीट के निर्णय के बारे में नाराजगी के चलते इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया। 

केंद्रीय समिति की इस बैठक के बाद आए इस फैसले के बाद गेंद आडवाणी के पाले में है कि वे गांधीनगर सीट से लड़ने के बारे में क्या फैसला लेते हैं। गौरतलब रहे कि आडवाणी अपनी पसंदीदा भोपाल की सीट से ही चुनाव लड़ना चाह रहे थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top