सरकार आपके द्वारÓ में प्राप्त आवेदनों का निस्तारण 15 मार्च तक करें -मुख्यमंत्री
 
जयपुर, 21 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने भरतपुर सम्भाग में Óसरकार आपके द्वारÓ कार्यक्रम के दौरान प्राप्त जन शिकायतों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदनों का निस्तारण आगामी 15 मार्च तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
श्रीमती राजे शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में भरतपुर सम्भाग के अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान प्राप्त आवेदनों की छंटाई और उनमें से होने योग्य कार्यों को 15 मार्च तक निस्तारित करना सुनिश्चित करेंं। सम्भाग के चारों जिलों भरतपुर, धौलपुर, करौली एवं सवाईमाधोपुर में 9 से 18 फरवरी तक इस कार्यक्रम में करीब 30 हजार आवेदन प्राप्त हुए।
बैठक में मुख्य सचिव राजीव महर्षि, पुलिस महानिदेशक ओमेन्द्र भारद्वाज, अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रशासनिक सुधार राकेश वर्मा, भरतपुर सम्भाग के आयुक्त ओ.पी.सैनी, भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक बीजू जार्ज जोसेफ सहित भरतपुर, धौलपुर, करौली एवं सवाईमाधोपुर जिलों के कलक्टर व पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top