स्व. मदेरणा बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे- मदन कौर
बाड़मेर। 
राजस्थान विधानसभा व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व प्रतिपक्ष नेता, मंत्री एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता किसान मसीहा स्व. परसराम मदेरणा के निधन से कांग्रेस पार्टी व प्रदेश को अपूरणीय क्षति हुई है। स्व. मदेरणा बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। यह उद्गार जिला प्रमुख श्रीमती मदनकौर ने कांग्रेस कार्यालय में स्व. परसराम मदेरणा के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में व्यक्त किये। श्रीमती कौर ने मदेरणा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्व. मदेरणा का बाड़मेर से विशेष लगाव था। उन्होंने अपने राजनैतिक जीवन में कभी सिद्धान्तों से समझौता नहीं किया। स्व. परसराम मदेरणा ने नेक, निर्भीक एवं ईमानदार छवि से कार्य करके प्रदेश के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये।
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि स्व. मदेरणा सम्पूर्ण राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में कांग्रेस के महान नेता थे। उन्होंने अपने जीवन में कांग्रेस के सच्चे सिपाही बनकर संगठन को मजबूत बनाने में महत्ती भूमिका निभाई।
जिला प्रवक्ता गोविंद थोरी ने बताया कि जिला कांगे्रस कमेटी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्व. परसराम मदेरणा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुष्प अर्पित किये और दो मिनट का मौन रखकर परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं उनके परिवार को वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
आज के कार्यक्रम में जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी, मूलाराम मेघवाल, महासचिव सोनाराम टांक, जगजीवनराम सिंधी, प्रवक्ता गोविंद थोरी, जिला सेवादल मुख्य संगठक नरसिंगराम मेघवाल, ब्लाॅक अध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़, दिनेश कुलदीप धोरीमन्ना, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अशोक थोरी, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सोहनलाल चैधरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ईशा खां राजड़, कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भैरूसिंह फुलवारिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य आलोक सिंहल, पार्षद श्रीमती संतोष चैधरी, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश महासचिव जगदीश सहारण, पूर्व जिला परिषद् सदस्य रिड़मतसिंह दांता, युसुफ खां, कार्यालय सचिव ओमप्रकाश चैधरी, इन्द्राराम दर्जी, रूखमणाराम चैधरी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्व. परसराम मदेरणा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top