राम नगर एवं बलदेव नगर में डामरीकरण सड़क एवं पाईप लाईन का हुआ आगाज

बाड़मेर! 
राम नगर एवं बलदेव नगर में डामरीकरण सड़क एवं पाईप लाईन का कार्य आज नगर परिशद सभापति उशा जैन द्वारा प्रातः षुभारम्भ किया गया। 
नगर परिशद अधिषाशी अभियन्ता आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सरकार के आदेषो की पालना में नगर परिशद बाड़मेर में ‘‘प्रषासन षहरों के अभियान के अन्तर्गत बाड़मेर षहर की विभिन्न कोलोनियों के भूखण्डो के नियमन के दौरान विकास षुल्क जमा किये गये थे। नगर परिशद बाड़मेर की मण्डल बैठक में लिये गये निर्णयों के आधार पर राम नगर में विभिन्न बसावट वाली गलियों को प्राथमिकता के आधार पर डामरीकरण सड़क निर्माण हेतु राषि रू. 50.00 लाख की राषि एवं बलदेव नगर के विभिन्न बसावट वाली गलियों में डामरीकरण सड़को हेतु राषि रू. 25.00 लाख की स्वीकृत राषि एवं इसी के अन्तर्गत 20.00 लाख रूपये पानी की पाईप लाईन हेतु स्वीकृत किये गये हैं। पाईप लाईन का कार्य जलदाय विभाग के माध्यम से करवाया जायेगा।
उपरोक्त कोलोनियों के सड़को का षुभारम्भ नगर परिशद सभापति उशा जैन द्वारा किया गया। षुभारम्भ के दौरान नगर परिशद के अधिषाशी अभियन्ता आलोक श्रीवास्तव, सहायक अभियन्ता विनय कुमार बोड़ा, कनिश्ट अभियन्ता सुरेषचन्द जैन एवं अन्य जन प्रतिनिधि एवं स्थानीय जनता उपस्थित थे। सड़को के निर्माण एवं पाईप लाईन से जनता को पेयजल एवं जन सुविधा प्राप्त हो सकेगी एवं आवागमन हेतु पक्की डामर सड़क प्राप्त हो सकेगी। 
उसके पष्चात सभापति उशा जैन के साथ नगर परिशद के तकनिकी अधिकारियों ने बाड़मेर षहर में चल रहे सिवरेज कार्य, डामर पेच एवं सफाई कार्यो का भी निरीक्षण कर आवष्यक दिषा निर्देष प्रदान किये गये। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top