
परसराम मदेरणा की हालत गंभीर, वेंटीलेटर पर
जयपुर।
वयोवृद्ध कांग्रेस नेता परसराम मदेरणा की हालत नाजुक बनी हुई है। मदेरणा जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में वेंटीलेटर पर है। ब्लड प्रेशर बढ़ाने के लिए उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। मदेरणा को दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मदेरणा की देखरेख के लिए उनके बेटे महिपाल मदेरणा भी अस्पताल में है। महिपाल को अदालत ने पिता की देखरेख के लिए जेल से बाहर जाने की अनुमति दी थी। इसके चलते आईसीयू वार्ड के बाहर पुलिसकर्मी तैनात है।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी परसराम मदेरणा से मिलने अस्पताल गए। मेडिकल आईसीयू में भर्ती मदेरणा के स्वास्थ्य पर चिकित्सक निगरानी रखे हुए हैं। चिकित्सकों ने बताया कि अभी उनकी सेहत के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। ऎसा करना जल्दबाजी होगा। मदेरणा 9 बार विधायक रहने के साथ ही कई बार मंत्री भी बने।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें