बास्केटबाल प्रदर्षन मैच आयोजित 
बाड़मेर 
जिला बास्केटबाॅल संघ बाड़मेर के अध्यक्ष जगदीष चैहान ने बताया कि स्थानीय सीनियर हाॅयर सैकण्ड़री स्कूल स्टेषन रोड़ बाड़मेर के बास्केटबाॅल मैदान पर अभ्यास प्रदर्षन मैच का आयोजन जूनियर एवं सीनियर खिलाड़ियो के मध्य किया गया। मैच में अतिथिगण कमलसिंह राठौड़ डिप्टी कमाण्डेन्ट बीएसएफ एवं संग्रामसिंह भाटी निरीक्षक पुलिस यूनएन मिषन युगांडा थे। प्रदर्षन मैच के पश्चात खिलाड़ियो को सम्बोधित करते हुए कमलसिंह राठौड़ ने बताया कि प्रत्येक खिलाड़ी को अपना सर्वश्रेश्ठ प्रर्दषन करना चाहिये एवं खिलाड़ियो के लिये फोर्स की नौकरी मंे अच्छी सम्भावनाए है, उन्हें पढ़ाई के साथ मंे खेल मंे भी लग्न व मेहनत करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है। बास्केटबाॅल खेल मंे बाड़मेर जिले में अच्छी प्रतिभाए है। कमलसिंह राठौड़ ने खिलाड़ियो को हर सम्भव सहायता एवं मार्गदर्षन देने की बात कही। संग्रामसिंह भाटी ने खिलाड़ियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह युगांडा मंे रहते हुए भी बाड़मेर की बास्केटबाॅल प्रतिभागियों एवं खिलाड़ियो से इन्टरनेट के माध्यम से जुडे हुए है एवं सदैव उनकी उपलब्ध्यिो को सुनते रहते है। उन्हौने खिलाड़ियो को एक लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने की सलाह दी एवं प्रत्येक निर्धारित समय में लक्ष्य बनाते हुए उसे अर्जित करने की सलाह दी, जिससे उसकी प्राप्ति की जा सकती है एवं स्वयं पर विष्वास रखने एवं कडी मेहनत करने की सीख दी। संग्रामसिंह भाटी अपने साथ खिलाड़ियो के खेलने के लिये एक वर्श तक की बास्केटबाॅल लेकर आये, जिन्हें प्रतिभावान खिलाड़ियो का पारितोशक के रुप मंे उनके द्वारा प्रदान की गई। जिला संघ के सचिव गेमरसिंह द्वारा अतिथियो को बाड़मेर बास्केटबाॅल संघ एवं उसकी गतिविधियों के सम्बंध मंे जानकारी दी। जिला संघ के अध्यक्ष जगदीष चैहान द्वारा अतिथियो को स्मृति चिंह प्रदान किये गये एवं संग्रामसिंह भाटी द्वारा खिलाड़ियो के खेलने के लिये बास्केटबाॅल लाने पर उनका धन्यावाद ज्ञापित किया गया। समारोह के दौरान लालसिंह रामदेरिया, जितेन्द्रपालसिंह चूली, डूंगरसिंह राठौड़, अनूपसिंह, नखतसिंह एवं जिला संघ बाड़मेर के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top