लेखा परीक्षा फर्मों का बनेगा पैनल, आवेदन 10 मार्च तक
जयपुर, 14 फरवरी। 
सहकारिता विभाग द्वारा वर्ष 2014-15 में सहकारी संस्थाओं के अंकेक्षण के लिए लेखा परीक्षकों और लेखा परीक्षा फर्मों के पैनल के लिए 10 मार्च तक निर्धारित प्रारुप में आवेदन चाहे गए हैं।
सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार अनुराग भारद्वाज ने बताया है कि राज्य की सहकारी संस्थाओं के अंकेक्षण के लिए सहकारिता विभाग द्वारा लेखा परीक्षकों और लेखा परीक्षा फर्मों का वर्ष 2014-15 के लिए पैनल तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सहकारिता अधिनियम के अनुसार सहकारी संस्थाओं का वर्ष में एक बार अंकेक्षण करवाया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सहकारी संस्थाओं का अंकेक्षण विभागीय अंकेक्षकों, रजिस्ट्रार द्वारा जारी लेखा परीक्षकों व लेखा परीक्षकों के पैनल में करवाया जाना होता है। इसके लिए अर्हता के पश्चात लेखाओं की लेखा परीक्षा का कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना जरुरी है। सहकारी संस्था की आमसभा में इस पैनल में से अंकेक्षण की नियुक्ति की जाती है।
भारद्वाज ने बताया कि विभाग द्वारा 14 जून, 13 को जारी विज्ञप्तिके तहत सूचीवद्घ पैनल में शामिल लेखा परीक्षकों और लेखा परीक्षा फर्मों को आवेदन करना आवश्यक नहीं है। इनका पैनल मार्च, 15 तक वैद्य रहेगा। राज्य में करीब 30 हजार सहकारी समितियां है। उन्होंने बताया कि अंकेक्षकों के पैनल के संबंध में आवेदन प्रपत्र, नियम व शर्तें आदि विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है।
रजिस्ट्रार श्री अनुराग भारद्वाज ने अधिकारियों की बैठक में अंकेक्षण कार्य में गुणवत्ता लाने, विभागीय बजट का उपयोग समय सीमा में सुनिश्चित करने और बकाया प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के भी निर्देश भी दिए हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top