जिला अस्पताल से जिला प्रमुख करेंगी शुरूआत, पोलियो जागरूकता रैली निकाली
बाड़मेर।
जिले में रविवार से तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत होगी, जो आगामी मंगलवार तक चलेगा। अभियान की शुरूआत रविवार प्रातः जिला अस्पताल से जिला प्रमुख मदनकौर करेंगी, जबकि जिले के अन्य खण्डों पर खण्ड स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि नौनिहालों को दवा पिलाकर कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे। इस दौरान जिले में पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जाएगी। अभियान के तहत जिले में 8805 वेक्सीनेटर 272 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. फूसाराम बिष्नोई ने बताया कि जिले के कुल 385401 बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
अभियान के प्रति आमजन में जागरूकता पैदा करने के लिए शनिवार को जिला अस्पताल से रैली निकाली गई, जिसे प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. हेमंत सिंगल व केयर्न इंडिया के अधिकारी सुंदरराज नायडू ने हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुई वापिस जिला अस्पताल में पहुंची। इस दौरान आरसीएचओ डाॅ. खुषवंत खत्री, पोलियो अभियान के शहर नोडल आॅफिसर डाॅ. जसराज बोहरा, प्रिंसिपल मीर मोहम्मद, नर्सिंग ट्यूटर मंगलाराम बिष्नोई, चैनाराम आदि मौजूद रहे। सीएमएचओ डाॅ. फूसाराम बिष्नोई ने बताया कि जिले मेें 19 जनवरी को पोलियो बूथों पर दवा पिलाई जाएगी। इसके अलावा 19, 20 व 21 जनवरी को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्णतः तैयारी कर ली गई हैं एवं मोनिटरिंग के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। वहीं खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि वे खण्ड स्तर पर मोनिटरिंग करेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें