प्रतापगढ़ मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख की धनराशि के चेक वितरित

जयपुर। 
प्रतापगढ़ जिले के कोटड़ी एवं मोहेड़ा तथा आस-पास के क्षेत्रों में 14 जनवरी को हुई घटना में मृतकों के परिवारजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 5-5 लाख रुपए धनराशि के चैक प्रदान कर दिए गए हैं। प्रतापगढ़ जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने बताया कि सामाजिक उपद्रव में मृतक एवं पीडि़तों को ''साम्प्रदायिक दंगों, सामाजिक उपद्रवों एवं आतंकवादी गतिविधियों के दौरान प्रभावित व्यक्तियों एवं परिवारजनों को आर्थिक सहायता संबंधी योजना नियम-2008 के अन्तर्गत यह राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले की अरनोद तहसील अन्तर्गत मोहेड़ा निवासी मृतक भंवरसिंह पुत्र शंभूसिंह की पत्नी श्रीमती उमाकुंवर तथा मृतक दिनेश पुत्र खेमा गायरी की पत्नी श्रीमती रामकन्या बाई तथा रतलाम(मध्यप्रदेश) जिले की जावरा तहसील अन्तर्गत बाराखेड़ा निवासी मृतक फिरोज उर्फ राजा के पिता वहीद खाँ को 5-5 लाख रुपए की धनराशि का चैक शुक्रवार को प्रदान किया गया।

घायल हुए नौ जनों के लिए2 लाख 25 हजार की धनराशि मंजूर
प्रतापगढ़ जिले के कोटड़ी एवं मोहेड़ा में 14 जनवरी को हुई घटना मेंं घायल नौ जनों को 2 लाख 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इनमें प्रत्येक घायल को इलाज के लिए 25-25 हजार की धनराशि मंजूर की गई है।
प्रतापगढ़ जिला कलक्टर रतन लाहोटी द्वारा जारी आदेश के अनुसार घायलों में कोटड़ी निवासी भंवरसिंह, देवेन्द्रसिंह, गमेरसिंह, रघुराजसिंह, शैलेन्द्र उर्फ सिकंदरसिंह, मुकेश कुमावत, बंकट टेलर एवं जितेन्द्र और मोहेड़ा निवास कंवरलाल को 25-25 हजार रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top