फेसबुक छोड़ युवा अपना रहे हैं व्हाट्सएप!
लंदन।
युवाओं को अब दुनिया की सबसे मशहूर सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक से मोह भंग हो रहा है। सोशल मीडिया पर हाल ही में हुए एक शोध के मुताबिक युवा और किशोर इससें किनारा करने लगे हैं।
फेसबुक को छोड़ किशोर तथा युवा अब ट्विटर, व्हाट्सएप, स्नैपचैट तथा इंस्टाग्राम अपना रहे हैं। शोध के मुताबिक युवा ऎसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि पेरेंट्स तथा रिश्तेदार उनकी फेसबुक प्रोफाइल में ताक-झांक करने लगे हैं।
फेसबुक के जरिए वो अपने बच्चों की पर्सनल गतिविधियों पर नजर रखते हैं। इसीलिए किशोर तथा युवा अपनी निजी बातों को गोपनीय रखने के लिए तेजी से फेसबुक को छोड़ अन्य सोशल वेबसाइट्स की ओर रूख कर रहे हैं।
यह सर्वे लंदन यूनिवर्सिटी कॉलेज के शोधकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर बदलते ट्रेंड को देखते हुए किया जिसमें ये चौंकाने वाला तथ्य सामने आया। उन्होने यह सर्वे भारत, चीन, बिटेन, ब्राजील समेत कुल सात देशों में किया।
शोधकर्ताओं के मुताबिक युवाओं द्वारा फेसबुक से किनारा ज्यादातर ब्रिटेन के युवा कर रहे हैं, लेकिन धीरे-धीरे यह अन्य देशों में हो जाएगा। क्योंकि युवा अपने माता-पिता या किसी अन्य करीबी रिश्तेदार से अपनी निजी बातें गोपनीय रखना चाहते हैं।
वहीं दूसरी और शोध में बताया गया कि युवा ट्वीटर से भी मुंह मोड़ रहे। ट्वीटर को छोडकर युवा तथा किशोर लिंक्डिन तथा प्रिंटरेस्ट पर जा रहे हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें