कड़ी सुरक्षा में शुरू होगी विधानसभा
जयपुर।
राजस्थान की 14वीं विधानसभा का पहला सत्र 21 जनवरी से शुरू हो रहा है और शुक्रवार को इसको लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
विधानसभा के गेट पर लगेंगे एचएचएमडी
विधानसभा भवन की प्रतिदिन एंटीसबोटेज चैक, बम डिस्पोजल स्क्वार्ड और डॉग स्क्वार्ड द्वारा चैकिंग की जाएगी। इसके अलावा भवन के प्रवेशद्वारों पर पोर्टेबल मैटल डिटेक्टर एवं एचएचएमडी लगाये जाएगे। सत्रकाल में संदिग्ध व्यक्तियों के प्रवेश की रोकथाम के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं तय की गईं।
24 घंटे आर्मगार्ड और विशेष गश्त
सत्र के दौरान आने वाले शिष्टमण्डलों से मुलाकात कराने हेतु नामजद अधिकारी नियुक्त कर दिये गए हैं तथा विधानसभा परिसर में एक एम्बुलेंस एवं एक अग्निशमन वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई हैं। बैठक में बताया गया कि भवन के समस्त द्वारों से अनधिकृत व्यक्तियों के विधानसभा में प्रवेश की रोकथाम करने हेतु पर्याप्त वर्दीधारी पुलिसकर्मियों की व्यवस्था होगी। सत्रावधि में विधानसभा भवन एवं उसके संवेदनशील स्थानों पर 24 घंटे आर्मगार्ड के अलावा गश्त की विशेष व्यवस्था की जाएगी।
सदन के बाहर भी चौकसी
विधानसभा के उत्तरी एवं पश्चिमी मार्ग पर यातायात नियंत्रण हेतु पर्याप्त मात्रा में यातायातकर्मी एवं चैनल बैरियर भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा भवन में वाहनों की पार्किंग में भी जाब्ता लगाया जाएगा।
बैठक में जानकारी दी गई कि भवन के सभी प्रवेशद्वारों के अलावा अन्य स्थानों पर भी जरूरत के अनुसार मार्गदर्शक पटि्टकाएं लगाइ जाएंगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें