मानवेन्द्र सिंह सोमवार से तीन दिवसीय दौरे पर

बाड़मेर
शिव विधायक एंव भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य मानवेन्द्र सिंह सोमवार से तीन दिवसीय यात्रा पर अपने विधानसभा क्षैत्र शिव के विभिन्न गांवों को दोैरा कर ग्रामीणों की जनसमस्या सुनुगें। 
विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक मानवेन्द्र सिंह 13 जनवरी को 12 बजे सेलाउ मेें सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेगें ।उसके बाद 1बजे भोजाारिया, 3बजे आरबी की गफन 4बजे शौभाला 0 5बजे केलनोर ग्रांम पंचायतों मुख्यालयों पर आम ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी जन समस्या सुनुगें व विधानसभा चुनाव में विजय बनाने पर ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित करेगें । 
इसी तरह विधायक 14 जनवरी को प्रातः 11 बजे खबडाला, 12बजे बन्धड़ा,1बजे गिराब,2.30बजे आसाड़ी,3.30बजे चेतरोड़ी 4.30बजे हरसाणी,5.30बजे खारची एंव 6.30बजे बालेवा ग्रंाम पंचायतों का दौरा कर आम ग्रामीणों से रूबरू होगें ।
विधायक 15 जनवरी को 11बजे जलदाय एंव बिजली,सड़क विभाग के जिले स्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्था की समीक्षा कर प्रत्येक गांव तक पानी सड़क व बिजली की सुविधाऐं उपलब्ध करवाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान करेगें । इसी दिन 1बजे बिशाला में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लेगें ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top