शास्त्रीजी को भावभीनी श्रद्धांजलि
बाड़मेर।
स्व. लाल बहादुर शास्त्री देश के महान् नेता थे उन्होनें जय जवान जय किसान का नारा देते हुए देश की उन्नति व प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया और भारत को खाद्यान्न में आत्म निर्भर बनाने का प्रण किया। यह बात बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कांग्रेस कार्यालय में आयोजित स्व. लाल बहादुर शास्त्री की पुण्य तिथि के अवसर पर कही।
जिलाध्यक्ष फतेह खां ने शास्त्रीजी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में शास्त्रीजी का अमूल्य योगदान रहा। उन्होनें सादा जीवन उच्च विचार के सिद्धांत पर चलकर देश का सर्वांगीण विकास किया।
सर्वप्रथम बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन व जिलाध्यक्ष फतेह खां ने लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। तत्पश्चात् उपस्थित जिला महामंत्री जगजीवनराम, प्रवक्ता मुकेश जैन, ब्लाॅक अध्यक्ष नजीर मोहम्मद, गोरधनसिंह राठौड़, बच्चू खां, पूर्व अध्यक्ष हरीशचन्द्र सोलंकी, आलोक सिंहल, रूपाराम सारण, भैरूसिंह फुलवारिया, खरथाराम बाना, कचरा खां, दिलीपसिंह, एडवोकेट किरण मंगल, खेतमल तातेड़, कार्यालय ओमप्रकाश चैधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। अंत में दो मिनट का मौन रखा गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें