सचिन ने संभाला पदभार
जयपुर।
राजस्थान कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेशासध्यक्ष सचिन पायलट का जयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार दोपहर जमकर स्वागत हुआ। प्रदेशाध्यक्ष के रूप में उनके नाम की घोषणा के बाद पहली बार जयपुर पहुंचे पायलट के समर्थकों ने एयरपोर्ट से प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय (पीसीसी) तक जुलूस के रूप में उनकी अगुवाई की।
उल्लेखनीय है कि सचिन पायलट का मंगलवार सुबह हवाई जहाज से दिल्ली से जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम था। लेकिन मौसम खराब होने से हवाई यात्रा रद्द करनी पड़ी लेकिन समर्थकों के एयरपोर्ट पर पहुंचने और जुलूस की तैयारी के चलते पायलट सड़क मार्ग से सीधे एयरपोर्ट ही पहुंचे। यहां सांगानेर एयरपोर्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी उनका स्वागत करने के लिए पहले से ही तैयार थे। एयरपोर्ट से ही शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए उनका पीसीसी पहुंचने का कार्यक्रम रखा गया।
कामत की मौजूदगी में संभाला पदभार
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर सचिन पायलट के स्वागत में सभा का आयोजन किया गया। यहां प्रदेश प्रभारी गुरूदास कामत सहित प्रमुख नेताओं की उपस्थित में वे पीसीसी अध्यक्ष पद का पदभार संभाला।
चन्द्रभान ने पहनाई माला
कांग्रेस की परम्परा के अनुरूप पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट को सूत की माला पहनाकर बधाई दी। इस मौके पर पायलट विरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से मिले और सभी का आभार व्यक्त किया।
स्वागत के लिए दर्जनों जगह कार्यक्रम
पायलट का एयरपोर्ट पर प्रमुख नेताओं सहित विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजन स्वागत किया। इसके अलावा जवाहर सर्किल, ओटीएस चौराहे पर प्रदेश युवा कांग्रेस, जवाहर कला केन्द्र पर प्रदेश महिला कांग्रेस, गांधी सर्किल, यूनिवर्सिटी के सामने प्रदेश एनएसयूआई, जेडीए सर्किल, अंबेडकर सर्किल पर जयपुर नगर निगम की महापौर, हाइकोर्ट के बाहर प्रदेश कांग्रेस का विधि विभाग, स्टेच्यू सर्किल पर विभिन्न विभागों व प्रकोष्ठों के सदस्यगण, सिटी मॉल-राजपूत सभा भवन, पांच बत्ती, गर्वनमेंट हॉस्टल और लोहा मंडी मोड़ पर कांग्रेसजन स्वागत किया गया।
बैठक से पहले गार्ड ऑफ ऑनर
उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश कांग्रेस सेवादल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। शाम को 5 बजे सचिन पायलट की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश चुनाव समिति की बैठक रखी गई। इसमें चुनाव समिति के समस्त सदस्य को बुलाया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें