‘‘आम आदमी पार्टी’’ जैसलमेर जिला कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न
जैसलमेर
जैसलमेर में ‘‘ आम आदमी पार्टी’’’ का जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज सुबह 10 बजे जगाणी पंचायत भवन में सम्पन्न हुआ।
इस सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के जैसलमेर जिले के समस्त सदस्य काफी संख्या में उपस्थित हुये। आप के सदस्य प्रमोद छंगाणी ने जानकारी दी की इस सम्मेलन में राजस्थान के मिडिया प्रभारी और जोधपूर संभाग के प्रमुख श्री गोपीलाल सुथार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि भारत को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिये सभी को आगे आकर सहयोग करना चाहिए।
8 दिसंबर के बाद दिल्ली चुनाव के जो नतीजे निकले और आम आदमी पार्टी ने जिस तरह स्वयं का वर्चस्व स्थापित किया उसकी लहर आज जैसलमेर में देखने को मिल रही है।
गोपीलाल सुथार की उपस्थिति में हुये इस सम्मेलन में उन्होने पार्टी के षहरी व ग्रामीण ़क्षेत्र में कार्यभार एवं संगठन बढाने के बारे में सुरेंद्रसिंह, देवेंद्र पुरोहित, कुंपसिंह तंवर, राममेहर षर्मा, दीपक कुपार प्रजापत, कंवराजसिंह, भूरसिंह, संजयसिंह राठौड, ष्यामवीरसिंह, नरेंद्रसिंह, अषोक कुमार बिस्सा, भंवरसिंह, बलवीरसिंह, को जिम्मेदारी दी।
हनूमान चैराहा नुक्कड सभा
हनूमान चैराहा खादी परिषद के पास दोपहर 2 बजे नुक्कड सभा कि गई। जिसमें लोगो की भीड उमडी इस सभा को सुरेंद्रसिंह ने संबोधित करते हुये जाति व धर्म से उपर उठकर देषहित में दिल्ली वालो की तरह राजस्थानियों को भी आगे आने का आहवान किया। इसी कडी में आगे गोपीलाल ने सभा को संबोधित करते हुये कहा की देष की राजनिति आम आदमी के हाथ में आनी चाहीये ना की कुछ लोगो के हाथ में रहनी चाहीये और लोगो को बताया की सच्चाई के राह पर मुष्किले आती रहेंगी हमें मिलकर इन सब का सामना करना होगा। हनूमान चैराहे पर 500 से अधिक लोगो ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें